भारत के 5 सबसे बढ़िया और पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए खास बातें

Top 5 Best Electric Scooters of India

आज के समय में भारत में एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है जिनमे काफी बढ़िया परफॉरमेंस, रेंज और फीचर्स मिलते हैं। अब लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ ज्यादा आकर्षित हैं पेट्रोल ICE के मुकाबले जिसका कारण है पेट्रोल के बढ़ते दाम, सरकार द्वारा बढ़िया सब्सिडी और आज के बढ़िया परफॉरमेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर। आज हम इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं देश के पांच सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर जिनको लोगों ने काफी पसंद किया और जो सबसे ज्यादा बिकने वाले हैं। आइये देखते हैं क्या है इन स्कूटरों में खास बातें।

1. Ola S1

Ola S1
Ola S1

Ola S1 भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसको लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया। इस स्कूटर में आपको एक काफी खूबसूरत डिज़ाइन के साथ बढ़िया फीचर्स, दमदार परफॉरमेंस और कमाल की रेंज मिलती है। ये Ola S1 तीन वैरिएंट में मिलता है S1, S1 Air और S1 Pro। इसके टॉप मॉडल में आपको मिलता है 4 kWh की बैटरी और 8500w की मिड ड्राइव IPM मोटर जो की एक काफी पावरफुल मोटर है। इस बैटरी और मोटर की मदत से ये स्कूटर 181 किलोमीटर की रेंज और 116 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व ये स्कूटर जीरो से 40 km/h की स्पीड पकड़ता है मात्र 4.5* सेकंड में।

2. TVS iQube

TVS iQube
TVS iQube

TVS iQube देश में दूसरे नंबर का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको दमदार पावर के साथ बढ़िया रेंज और आधुनिक फीचर्स मिल जैंगे। इसमें आपको मिलता है 4.56 kwh की बैटरी और 4400w की BLDC मोटर जिसकी मदत से ये स्कूटर जाता है 140 किलोमीटर की दुरी पर एक बार पूरा चार्ज होने पर और साथ ही देता है 82 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। साथ ही इसमें आपको मिलता है फ़ास्ट चार्जर जो इसे केवल 4 घंटों में पूरा चार्ज कर देगा।

3. Ather 450X

Ather 450X
Ather 450X

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर एक स्पोर्टी लुक के साथ आता है जिसमे कंपनी ने सबसे ज्यादा ध्यान इसकी परफॉरमेंस पर दिया है। इस स्कूटर में आपको मिलती है 3.7 kwh की बैटरी और 6400w की मोटर जो इसे 146 किलोमीटर की रेंज और 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देता है। यह स्कूटर फ़ास्ट चार्जर के साथ आता है जो केवल 4 घंटे लेता है इसे जीरो से पूरा चार्ज करने में। कंपनी इसकी बैटरी की 3 साल की वारंटी भी देती है जो ग्राहक को और भी ज्यादा संतुस्ट करती है।

4. Vida V1

Vida V1
Vida V1

Vida V1 सेल को देखते हुए ज्यादा मशहूर स्कूटर नहीं है अभी तक लेकिन कंपनी ने इस तरह डिज़ाइन किया और इसमें ऐसे फीचर्स व परफॉरमेंस दी की लोगों ने इसे काफी पसंद किया और अब इसे काफी बढ़िया मात्रा में खरीदने भी लगे हैं। यह स्कूटर आता है 3.94 kwh के बैटरी पैक के साथ जो 165 किलोमीटर की बढ़िया रेंज देना में सक्षम है। साथ ही आपको मिल जाता है 6000w की मोटर जो स्कूटर को 80 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक रफ़्तार से भागने देती है।

5. Simple One

Simple One
Simple One

Simple One के बिलकुल नया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो देश का सबसे ज्यादा हाई परफॉरमेंस का माना गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 5 kwh की बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 212 किलोमीटर की रेंज जो इसको सबसे ज्यादा रेंज का स्कूटर बना देती है। साथ ही आपको हाई परफॉरमेंस मोटर मिलती है 8500w PMSM मोटर जो इसको 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की तेज़ रफ़्तार देती है। यह स्कूटर अभी के समय का सबसे ज्यादा परफॉरमेंस वाला स्कूटर है जो आपको बढ़िया फीचर्स भी देता है।