Tata Curvv EV इस दिन होगी लांच, जानिए आकर्षक कीमत

Tata Curvv EV

टाटा मोटर जो की एक बड़ी कार मेकर कपनी है भारत में। टाटा मोटर इलेक्ट्रिक व्हीकल में काफी आगे बढ़ चुकी है। अपन टाटा मोटर का एक नया SUV Curvv EV 2024 साले के अंत में आने वाला है। टाटा मोटर के लिए इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में ये SUV फ्यूचर की तरफ एक बड़ा कदम है। इस गाड़ी में इसका स्टाइल, परफॉरमेंस, और प्रक्टिसालित्य का मिक्सचर है जो की इंडियन ड्राइवर के लिए काफी अट्रैक्टिव है, खास कर उनके लिए जो पर्यावरण के लिए सेंसिटिव हैं।

डिज़ाइन

टाटा Curvv EV
टाटा Curvv EV

Curvv EV का डिज़ाइन बहुत ही आकर्षित है जो SUV की मजबूती को कूप की स्लीक लाइन के लिए मिलाता है। इस गाडी में इसका फ्रंट वाला हिस्सा टाटा की सिग्नेचर ग्रिल्ल के साथ आता है, जिसमे एक ब्लैंकेड-आउट पैनल है, जो दिखाता है की ये एक इलेक्ट्रिक गाडी है। इस गाड़ी में हेडलाइट ग्रिल्ल के दोनों तरफ दी गयी है,और व्हील अरचे भी मसल्स से भरे हुए है। इस गाड़ी के ऊपर से हाई ग्राउंड क्लीरेंस है, जो दिखाता है की इससे ऑफ-रोड के लिए बनाया गया है।

फीचर

टाटा Curvv EV
टाटा Curvv EV

Curvv EV का इंटीरियर वही कम्फर्ट और टेक्नोलॉजी का एक खूबसूरत मिश्रण होने की उम्मीद में है। इस गाड़ी का केबिन का डिज़ाइन ड्राइवर के लिए फोकस किया गया है, जिसमे एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ दिया गया होगा, जो बाहरकी हवा महसूस करने का अनुभव देगा। केबिन का सबसे बड़ा अट्रैक्शन एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, जिससे कार के फीचर को आसानी से कण्ट्रोल किया जा सकेगा और स्मार्टफोन से भी संलेस्ली कनेक्ट किया जा सकेगा। सेफ्टी फीचर में भी टॉप-नौच होंगे, जैसे की आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रैकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, और कई एयरबैग, जो पैसेंजर की सुरक्षा का ध्यान रखेंगे।

परफॉरमेंस

इस गाड़ी की अभी तक ऑफिसियल स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आयी हैं, लेकिन इंडस्ट्री के एक्सपर्ट का मन्ना है की Curvv EV टाटा की एडवांस्ड जेन 2 प्लेटफार्म पर बनाया जायेगा, जो खास कर इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए डिज़ाइन की गयी है। इस प्लेटफार्म पर एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर लगाने की उम्मीद है जो 200 हार्सपावर से ज़्यादा पावर और एक बड़ा टार्क प्रोडूस कर सकता है। Curvv EV का 0-100 kmph टाइम पोटेनटिअल्ली 8 सेकंड से काम हो सकता है, जो की सिटी के ट्रैफिक में एक एनर्जेटिक और रेस्पॉन्सिव परफॉरमेंस देने में मदद करेगा।

विशेषताविवरण
प्लेटफार्मएडवांस्ड जेन 2 प्लेटफार्म
इलेक्ट्रिक मोटरउम्मीदवार 200 हार्सपावर से अधिक पावर और बड़ा टार्क
0-100 kmph टाइमपोटेन्टिअल्ली 8 सेकंड से कम

कीमत

Curvv EV को इंडियन मार्किट में बीच-साइज इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में स्ट्रेटेजिक तौर पर रखा गया है। उम्मीद है की इसमें आने वाले फीचर, परफॉरमेंस, और ब्रांड वैल्यू के हिसाब से, शुरूआती कीमत इसकी करीब ₹15-20 लाख तक हो सकती है। इससे दूसरे अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUVs जैसे सिट्रोएन C3 ऐरक्रॉस और हौंडा एलेवते के साथ टक्कर दी जाएगी, जो की एक बड़ी वैरायटी के बायर के लिए एक अट्रैक्टिव विकल्प बनाता है।