भारत के अंदर जल्द ही लांच होंगी ये तीन SUVs, जानिए फीचर्स

जल्द ही लांच होंगी ये तीन SUVs

भारत का ऑटोमोबाइल मार्किट बहुत ही ज्यादा तेज़ी से प्रगति कर रहा है। भारत के अंदर इस बढ़ते ऑटोमोबाइल मार्किट के चलते SUV की डिमांड भी मार्किट में बढ़ती ही जा रही है। भारत के अंदर इस वक्त इस बढ़ती सुवस की डिमांड को कई सारे ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कम्पनिया है, जो की अपनी नई गाड़ियों को लांच करने वाली है। आइये जानते है की कोनसी होंगी यह नई आने वाली SUVs जो जल्द ही होंगी लांच।

1. हुंडई अलकाज़ार फेसलिफ्ट

1 23
हुंडई अलकाज़ार फेसलिफ्ट

हुंडई की अलकाज़ार भारत के अंदर एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय 7 सीटर SUV है । इस SUV की बढ़ती लोकप्रियता को देख हुंडई जल्द ही भारत के अंदर अपनी इसी SUV को नए फेसलिफ्ट अवतार में लांच करने वाली है। इस नई फेसलिफ्टेड हुंडई अलकाज़ार में आपको बोल्डर और पहले से भी ज्यादा कंटेम्पोररी डिज़ाइन देखें को मिल जायेगा। इस कार के फ्रंट ग्रिल में भी आपको अब बदलाव देखने को मिल जायेगा।

इस कार में को लेके ऐसा कहा जा रहा है की, इस कार में आपको 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा। जो की 6 स्पीड मैन्युअल या 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन के साथ आएगा। इसके अलावा इस कार में आपको 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी दिया जायेगा जो की इस कार में 6 स्पीड मैन्युअल या आटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आएगा। इस कार में आपको ADAS सिस्टम भी दिया जायेगा।

2. टाटा Curvv

2 22
टाटा Curvv

टाटा मोटर अब भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई मिड साइज SUV टाटा कर्व को लांच करने वाली है। यह कार असल में टाटा के तरफ से आने वाली एक नई कार होगी, जो की हुंडई की क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा से मुकाबला करेगी। इस कार में आपको बोल्ड और फुटुरिसिटक डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको प्रोमिनेन्ट ग्रिल, स्लीक LED हेडलैंप और टेल लाइट देखने को मिल जाएगी।

3. नई जनरेशन मारुती सुजुकी स्विफ्ट

3 16
नई जनरेशन मारुती सुजुकी स्विफ्ट

मारुती सुजुकी भारत के अंदर सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है । यह कंपनी की स्विफ्ट भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय और एक आइकोनिक हैचबैक कार है। इस कार की बढ़ती डिमांड और लोकप्रियता को देख अब, यह कंपनी भारत के अंदर जल्द ही इस कार के नए जनरेशन मॉडल को लांच करने वाली है। इस कार में आपको अब पहले से भी ज्यादा शार्प लाइन और स्कूलपतेड़ लुक देखें को मिल जायेगा। इस कार में आपको अब एक नया 1.2 लीटर का Z सीरीज तीन सिलिंडर वाला माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है।