Ather 450X Fame-2 Subsidy Effects
जैसा की आप सब जानते होंगे की अब केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों पर मिल रही सब्सिडी में कटौती करने जा रही है जिसके बाद सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर व ई-बाइक की कीमतों में उछाल आएगा इस जून की पहली तारीख से। इस फेम-2 सब्सिडी से हटने से इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत बढ़ेगी और अब इनके नए दाम आ जाएगे केवल दो दिनों में। अगर आपको भी एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर चाइये तो आज ही जा कर बुक कर लें नहीं तो ये मौका आपके हाथ से चला जायगा।

आपको बता दें की पहले इलेक्ट्रिक दो पहियाँ वाहनों पर 15% प्रति किलोवाट की सब्सिडी मिलती थी जो अब काम कर दी है और अब आपको प्रति किलोवाट केवल 10% की सब्सिडी मिलेगी। इसके चलते अब इलेक्ट्रिक दो पहियाँ वाहन की कीमतों में उछाल आएगा इस जून से।
क्या है इस कटौती का कारण
भारत सरकार ने ये सब्सिडी इसलिए लगाई थी की लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ ज्यादा आकर्षित होंगे और पेट्रोल को छोटे ई-व्हीकल खरीदना चालु करें। इसके चलते सरकार ने ये फैसला लिया था की इतने लोगों तक ई-व्हीकल पोहोंचने तक हम सब्सिडी देंगे और अब सरकार का वो टारगेट पूरा हो गया है। इस वक्त सरकार ₹17,000 से लेकर ₹66,000 रुपए तक दे रही है और अब ये काम होकर ₹15,000 से लेकर ₹20,000 हो जायगी। अब क्योंकि सरकार द्वारा रखा गया लक्ष्य को काफी हद तक पा लिया गया है। इस सब्सिडी के चलते तकरीबन 10 लाख लोगों ने इसका फायगा उठा लिया है।
इस सब्सिडी के बाद महंगा होगा Ather 450X

इस सब्सिडी के हटने बाद महंगा होने जा रहा है Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर देश के लोगों को काफी पसंद है इसके लुक्स, डिज़ाइन, परफॉरमेंस और फीचर के कारण। यह स्कूटर पहले केवल ₹98,000 की एक्सशोरूम कीमत पर मिलता था जिसपे तकरीबन ₹32,500 रुपए की छूट मिल जाती थी। लेकिन अब सब्सिडी हटने के कारण ये भी अब महंगा होने जा रहा है। ये देखिए बड़ा ऑफर: अब आपको भी मिल सकता है Free में Ola S1 ई-स्कूटर, जानिए क्या कहा कंपनी के CEO ने