TVS की राइडर मोटरसाइकिल को खरीदना हुआ किफायती, जानिए नए EMI प्लान

TVS राइडर  

TVS मोटर कंपनी, जो 1978 में शुरू हुई थी, TVS मोटर ने विश्वसनीय और फ्यूल-एफ्फिसिएंट मोटरसाइकिल बनाने में अपना नाम बनाया है। यह कंपनी हर तरह के राइडर के लिए मोटरसाइकिल बनती है । TVS राइडर जो 2021 में लांच हुई,काफी जल्दी ही प्रसिद्ध हो गयी है उन राइडर के बीच जो स्टाइलिश और एक्ससिटिंग 125cc मोटरसाइकिल की तलाश में हैं।

डिज़ाइन

TVS राइडर  
TVS राइडर  

TVS राइडर का डिज़ाइन काफी तेज़ और एग्रेसिव है,जो एक डायनामिक फील देता है। इस गाड़ी के प्रोमिनेन्ट, स्प्लिट हेडलैंप में LED DRLs दिए गए हैं जो एक फ्यूचरिस्टिक लुक देने में मदद करता हैं, और स्कूलपटेड फ्यूल टैंक और स्पोर्टी टेल सेक्शन एक मस्कुलर स्टान्स क्रिएट करते हैं। राइडर अलग-अलग वाइब्रेंट रंग के विकल्प में उपलब्ध किया गया है, जिससे राइडर अपनी इंडिवीडुअलिटी को एक्सप्रेस कर सकता हैं और रोड पर अलग नजर आता हैं।

फीचर

TVS राइडर  
TVS राइडर  

TVS राइडर में काफी सारे फीचर दिए गए है जो जेन Z जनरेशन के टेक-सव्वय लोगो के लिए है। इस गाड़ी में एक फुल्ली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो बहुत साड़ी जानकारिया डिस्प्ले करने में मदद करता है, जैसे की स्पीड,फ्यूल लेवल,ट्रिप मीटर,गियर इंडिकेटर और रियल-टाइम फ्यूल एफिशिएंसी को भी डिस्प्ले करता है। इसके साथ ही इस गाड़ी में USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है,जिसकी मदद से राइडर अपने जरुरत के अनुसार चार्ज कर सकते है। TVS राइडर में दो राइडिंग मोड हैं – एको और पावर। गाड़ी के दोनों मोड में पावर आउटपुट एक जैसा ही है।

परफॉरमेंस

TVS राइडर एक 124.8cc का सिंगल-सिलिंडर के साथ आता है जो की अच्छा परफॉरमेंस देने के लिए तीन वाल्व(3V) के साथ आता है। TVS राइडर का इंजन 7500 rpm पर 11.38 PS तक की अधिकतम शक्ति और 6000 rpm पर 11.2 Nm तक की पीक टार्क उत्पन्न करता है। TVS राइडर की दवा की गयी फ्यूल एफिशिएंसी लगभग 67 km/l है, और इसके साथ ही राइडर की दवा की गयी टॉप स्पीड भी लगभग 99 km/h है, जो हाईवे क्रुइसिंग के लिए भी उपयोगी है।

विशेषताTVS राइडर
इंजन124.8cc सिंगल-सिलिंडर तीन वाल्व (3V)
माइलेजलगभग 67 km/l
पावर7500 rpm पर 11.38 PS
टार्क6000 rpm पर 11.2 Nm
टॉप स्पीडलगभग 99 km/h
फ्यूल एफिशिएंसीअच्छा परफॉरमेंस और हाईवे क्रुइसिंग के लिए उपयोगी

कीमत

TVS राइडर बाइक एक अच्छा सा विकल्प है उन लोगो के लिए जो नए नए मोटरसाइकिल चलाना सीख रहे हैं, और उनके लिए भी जो पहली बार बाइक खरीद रहे हैं। इस गाड़ी की कीमत भी काफी रिज़नेबल है इसकी मार्च 2024 तक शुरूआती कीमत ₹ 95,219 है, जो की दूसरी फीचर-रिच 125cc मोटरसाइकिल के मुकाबले में काफी कॉम्पिटिटिव है। इसके साथ ही इस गाड़ी के फीचर,डिज़ाइन और परफॉरमेंस भी बहुत अच्छे है।

डाउन पेमेंट (₹)लोन राशि (₹ लाख)60 महीनों के लिए 9.7% ब्याज दर पर EMI (₹)
20,0000.7515,427
30,0000.6513,356
40,0000.5511,284
50,0000.459,213
60,0000.357,142