बजाज की नई पल्सर NS200 को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

बजाज की नई पल्सर NS200 

बजाज ऑटो जो की 1940 में सुरु हुई थी,वो भारत की मोटरसाइकिल बनाने वाली टॉप कंपनियों में से एक है। इस कंपनी का नाम इसकी परफॉरमेंस ,अचे दाम और अलग-अलग तरह की मोटरसाइकिल बनाने के लिए परसिद्ध है। बजाज ने टू-व्हीलर मार्किट में पल्सर रेंज को 2001 में लांच किया था, जो अलग- अलग स्टाइल और बजट में है। इसके साथ ही NS200 जो की 2012 में आयी थी जो पल्सर परिवार में अलग जगह बन चुकी है।

डिज़ाइन

बजाज पल्सर NS200
बजाज पल्सर NS200 

बजाज पल्सर NS200 का डिज़ाइन बहुत ही मजबूत और एग्रेसिव है। इस गाडी की तेज़ हेडलाइट डिज़ाइन ,शेप वाला फ्यूल टैंक,और स्पोर्टी टेल सेक्शन गाडी को एक डायनामिक लुक प्रदान करते है। इसके साथ ही इस गाडी में सीट स्प्लिट डिज़ाइन दिया गया है जो राइडर को एक कम्फर्टेबल राइड प्रदान करता है। NS200 कई अलग-अलग रंगो में उपलब्ध है, जिससे राइडर अपनी गाडी को अपने हिसाब से कोस्टॉमीज़ करके अपनी यूनिक स्टाइल को दिखा सके।

फीचर

बजाज पल्सर NS200
बजाज पल्सर NS200 

बजाज पल्सर NS200 में कुछ खास और अच्छे फीचर दिए गए है। इसमें एक सेमि-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो ज़रूरी जानकारियाँ जैसे सप्पड़,फ्यूल लेवल,ट्रिप मीटर,और गियर इंडिकेटर को डिस्प्ले करने में मदद करता है। डिजिटल डिस्प्ले का होना इसको एक मॉडर्न टच देता है। इसके साथ ही इस गाड़ी के दोनों साइड फ्रंट और रियर व्हील पर डिस्क ब्रेक है जो सुफ्फिसिएंट सतोप्पिंग पावर प्रदान करते है। NS200 फीचर में ओवरलोड नहीं है, लेकिन एसेंशियल फीचर को प्रिऑरिटीज़ करता है एक प्रैक्टिकल और एन्जॉयबले राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए।

परफॉरमेंस

बजाज पल्सर NS200 में एक 199.5cc का सिंगल-सिलिंडर और एक लिक्विड-कूल्ड DTS-i इंजन दिया गया है। ये इंजन 9750 rpm पर 24.5 PS तक की अधिकतम शक्ति और 8000 rpm पर 18.74 Nm तक की पीक टार्क उत्पन्न करता है। NS200 लगभग 136 km/h की टॉप स्पीड तक जा सकता है, जो हाईवे क्रुइसिंग और शहर में कम्यूटे दोनों के लिए उपयोगी है। ये अपने सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली मशीन नहीं है, लेकिन इंजन परफॉरमेंस और फ्यूल एफिशिएंसी का अच्छा बैलेंस देता है।

विशेषताबजाज पल्सर NS200
इंजन199.5cc सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड DTS-i
पावर9750 rpm पर 24.5 PS
टार्क8000 rpm पर 18.74 Nm
टॉप स्पीडलगभग 136 km/h
फ्यूल एफिशिएंसीअच्छा बैलेंस परफॉरमेंस और फ्यूल एफिशिएंसी

कीमत

बजाज पल्सर NS200 भारत में एक्स-शोरूम में कीमत ₹ 1.26 लाख से शुरू होती है (मार्च 2024 के अनुसार), जो की 200cc सेगमेंट में कई कॉम्पिटिटर से काफी कम है। ये कीमत, उसकी फ्यूल एफिशिएंसी और रोज़ की ज़िन्दगी में उपयोगिता के साथ मिल कर, NS200 को उन लोगों के लिए एक मज़ेदार और सस्ताई वाला राइडिंग अनुभव ढूंढने वाले लोगों के लिए एक प्रभावित विकल्प बनता है।

डाउन पेमेंट (₹)लोन राशि (₹ लाख)60 महीनों के लिए 10.5% ब्याज दर पर EMI (₹)
25,0001.4128,968
40,0001.2625,873
55,0001.1122,777
70,0000.9619,682
85,0000.8116,587