सुजुकी की एक्सेस 125 को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

सुजुकी की एक्सेस 125

सुजुकी की एक्सेस 125 एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय स्कूटर है। इस स्कूटर को इसकी बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी, मनुवेराबिलिटी और आरामदायक राइड के लिए जाना जाता है। इस बाइक को सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया, जो की जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर सुजुकी मोटर कारपोरेशन की ही एक सब्सिड़ाय कंपनी है। उसके दवारा बनाया जाता है। इस स्कूटर ने भारत के 125 cc सेगमेंट में हमेशा ही डोमिनेट किया है। आइये जानते है की क्यों है यह इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

एक्सेस 125
एक्सेस 125

सुजुकी एक्सेस 125 में आपको क्लीन और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर के फ्रंट में आपको डोमिनटेटिंग स्टाइलिश हेडलैंप इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर के साथ देखने को मिल जाते है । इस स्कूटर में आपको स्लीक बॉडी वर्क क्रोम के एक्सेंट के साथ देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको स्पेसियस अंडर सीट स्टोरेज देखने को मिल जाती है। जहा पे आप बड़े ही आराम से एक फुल साइज हेलमेट को रख सकते है।

आकर्षक फीचर्स

सुजुकी एक्सेस 125 भारत के अंदर चार वैरिएंट में देखें को मिल जाती है : ड्रम एलाय व्हील, डिस्क एलाय व्हील, स्पेशल एडिशन और टॉप ऑफ़ द लाइन राइड कनेक्ट एडिशन। राइड कनेक्ट एडिशन में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है। यह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इस स्कूटर में स्मार्टफोन से कनेक्ट होक टर्न बाए टर्न नेविगेशन करने में मदद करता है। इस स्कूटर में आपको सारे ही वैरिएंट में सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

एक्सेस 125
एक्सेस 125

सुजुकी एक्सेस 125 एक पावरफुल स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको 124 cc का एयर कूल्ड BS6 इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस स्कूटर में 6750 rpm पे 8.7 PS की पीक पावर और 10 Nm का पीक टार्क 5500 rpm पे पैदा करता है । इस स्कूटर के इंजन को उसकी स्मूथ परफॉरमेंस और शानदार फ्यूल एफिशिएंसी के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। इस स्कूटर में आपको 45 Kmpl की शानदार माइलेज देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर 90 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है।

पैरामीटरमान
इंजन धनात्मकता124 cc
इंजन प्रकारएयर कूल्ड BS6
पीक पावर8.7 PS @ 6750 rpm
पीक टार्क10 Nm @ 5500 rpm
माइलेज45 Kmpl
टॉप स्पीड90 kmph

किफायती कीमत

सुजुकी कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी हर एक स्कूटर को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। सुजुकी ने अपनी नई एक्सेस 125 के साथ भी ऐसा ही किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹79,900 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹90,500 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। यह स्कूटर उन लोगो के लिए एक बढ़िया स्कूटर है, जो की अपने लिए एक रिलाएबल और फ्यूल एफ्फिसिएंट स्कूटर की तलाश कर रहे हो।

वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)डाउन पेमेंट EMI (36 महीने, 9.5% ब्याज)
ड्रम – अलॉय व्हील₹ 79,900₹ 19,975₹ 2,542
डिस्क – अलॉय व्हील₹ 84,300₹ 21,075₹ 2,680
स्पेशल एडिशन₹ 85,000₹ 21,250₹ 2,703
राइड कनेक्ट एडिशन₹ 90,500₹ 22,625₹ 2,884

यह भी देखिए: मारुती सुजुकी भारत के अंदर जल्द ही करेगी अपनी इन गाड़ियों को लांच