10 किफायती गाड़ियां जिनमे आपको मिलेगा ADAS फीचर

Top 10 Cars With ADAS Feature

आज के समय में हर ऑटोमोबाइल कंपनी अपनी गाड़ियों को काफी सेफ बनाने पर ध्यान दे रही है ताकी उनकी गाड़ियां 5 स्टार सेफ हों और ग्राहक इन्हे आराम से खरीद सके। अब गाड़ियों में काफी सारे बढ़िया सेफ्टी फीचर आते हैं जिनमे सबसे ख़ास है ADAS। ये फीचर जिस गाडी में होता है उसका काफी सेफ माना जाता है क्यूंकि इस फीचर की मदत से अगर किन्ही हालात के कारण ड्राइवर का गाडी से ध्यान हैट जाता है ये फिर वो एक दम कोई फैसला नहीं ले पाटा तो ADAS उसमे गाडी को एक्सीडेंट होने से बचाता है। इस फीचर को आज का सबसे जरूरतमंद फीचर माना गया है। ये फीचर गाडी की हर हरकत पर नज़र रखता है और कुछ गलत होने से रोकता है। आज हम इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं उन 10 गाड़ियों के बारे में जो भारत में किफायती दाम पर ADAS देती हैं।

किफायती गाड़ियां जिनमे मिलेगा ADAS

Tata Safari
Tata Safari
कार मॉडलADAS मॉडल कीमत
Honda City₹12.45 – ₹20.39 लाख
Hyundai Verna₹15.99 – ₹17.38 लाख
MG Astor ₹17.00 – ₹18.59 लाख
Mahindra XUV700₹20.59 – ₹26.18 लाख
MG Hector ₹22.09 – ₹22.94 लाख
Tata Harrier ₹23.62 – ₹24.07 लाख
Tata Safari ₹24.46 – ₹25.01 लाख
Toyota Innova Hycross₹29.99 लाख
Hyundai Tucson ₹31.10 – ₹35.46 लाख
BYD Atto 3 ₹33.99 लाख

ADAS वाली सबसे सस्ती गाडी है Honda City जिसमे आपको दमदार इंजन जो निकालता है 121 हार्सपावर और 145 NM का टार्क व साथ में म्मिलता है ADAS जो एक बढ़िया परफॉरमेंस के साथ आपको सेफ्टी भी देगा। यह गाडी मिलती है ₹12.45 – ₹20.39 लाख रुपए की कमर पर जिसमे आपको ADAS मिल जाता है। हालही में लॉन्च हुई Hyundai Verna भी अब ADAS के साथ आ गई है जिसकी कीमत होने वाली है ₹15.99 – ₹17.38 लाख रुपए। ये दोनों गाड़ियां देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान है जिनमे अब आपको बढ़िया सेफ्टी भी मिलेगी।

MG की भी दो गाड़ियों में ADAS मिलता है जिनको कीमत बीस लाख के पास है। इनकी Astor व Hector में ये फीचर काफी लम्बे समय से मौजूद है और इनकी कीमत शुरू होती है ₹17.00 – ₹18.59 लाख व Hector की ₹22.09 – ₹22.94 लाख रुपए जिनमे आपको ADAS देखने को मिलेगा। अब देश की सबसे सेफ गाडी बनाने वाली कंपनी Tata भी अपनी Safari और Harrier में ADAS दे रहा है जिसके बाद अब ये दोनों गाड़ियां और भी ज्यादा सेफ हो गई हैं। ADAS वाली Harrier आपको मिलेगी ₹23.62 – ₹24.07 लाख रुपए में व Safari ₹24.46 – ₹25.01 लाख। इसी सेफ्टी की दौड़ में अब Toyota भी आ गया है और इनकी Innova Hycross में आपको ADAS मिलेगा जिसकी कीमत थोड़ी ज्यादा राखी गई है। ये नई Toyota Hycross ADAS के साथ आपको मिलेगी ₹29.99 लाख रुपए में।

Honda City
Honda City

Hyundai Tucson व BYD Atto 3 देश की सबसे काम बिकने वाली गाड़ियां हैं लेकिन अगर सेफ्टी की बात की जाये तो इनमे आपको ADAS मिल जायेगा। BYD एक चिनेसे ब्रांड है जो काम कीमत में हर प्रकार की टेक्नोलॉजी देना जानता है लेकिन अभी कोई ख़ास रिपोर्ट नहीं आई है जिस से ये पता लग सके की इसमें मिलने वाला ADAS बढ़िया है के नहीं। Tucson की ADAS वाले मॉडल की कीमत है ₹31.10 – ₹35.46 लाख रुपए व BYD Atto 3 मिल जाएगी ₹33.99 लाख रुपए में। टॉप स्टोरी: इस दिवाली से पहले होंगी ये 4 नई छोटी SUV लॉन्च, जानिए खास बातें