Honda Elevate में मिलेंगे सबसे तगड़े फीचर और पावर इतनी कम कीमत पर

Honda Elevate Launched In India

हौंडा ने लांच कर दी है अपनी मिड साइज SUV जिसमे आपको बढ़िया के फीचर्स के साथ कमाल की परफॉरमेंस भी मिलेगी। इस गाडी का मुकाबला होगा Hyundai Creta, Kia Seltos, Tata Nexon, MG Astor, Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun से। Honda ने प्लान किया है की इस गाडी की बुकिंग जुलाई से शुरू कर देंगे और इसकी डिलीवरी इस त्यौहार के अवसर पर कर देंगे। इस गाडी में आपको एक से बढ़ कर फीचर मिलता है जो इसके मुकाबले की किसी अन्य गाडी में नहीं हैं। Honda Elevate में आपको ADAS मिलेगा जो टक्कर की केवल MG Astor में मौजूद है। आइये देखते हैं कैसे मिलेगी इसमें पावर व क्या होने वाली है इसकी कीमत।

इंजन, पावर व परफॉरमेंस

Honda Elevate
Honda Elevate

Honda Elevate में आपको मिलता है 1.5-लीटर DOHC चार सिलिंडर का पेट्रोल इंजन जो की Honda City में भी मिलता है। यह इंजन 121 HP की हार्सपावर के साथ 145 NM का टार्क भी देता है जिसकी मदत से ये गाडी 170 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भाग सकती है। Honda ने लॉन्च के दौरान ये भी बताया की इस नई Elevate का इलेक्ट्रिक वैरिएंट आने वाले तीन साल के अंदर लॉन्च हो जाइएगा जिसमे काफी बढ़िया परफॉरमेंस और 400km तक की रेंज भी मिलेगी।

फीचर्स व ADAS

अब अगर बात करें Elevate के फीचर्स की तो इसमें आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर। इसमें आता है 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन डिस्प्ले, सिंगल पैनल सनरूफ, 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, रियर पार्किंग कैमरा, पार्किंग सेंसर, वायरलेस मोबाइल चार्जर, व क्लाइमेट कण्ट्रोल जैसे सभी फीचर्स।

Honda Elevate
Honda Elevate

साथ ही इसमें आपको देखने को मिल जायगा ADAS जो की इस सेगमेंट में केवल MG Astor में मौजूद है व बाकी किसी भी गाडी में ये नहीं आता। Elevate के ADAS में आपको मिलता है collision mitigation ब्रैकिंग सिस्टम, लेन डिपार्चर वार्निंग, अडाप्टिव क्रूज कण्ट्रोल, लेन कीप असिस्ट, रोड डिपार्चर वार्निंग और ऑटो हाई बीम असिस्ट.

आकार

Length4312mm
Height1650mm
Wheelbase2650mm
Ground Clearance220mm
Boot Space458 litres

कीमत, बुकिंग व लॉन्चिंग

नई Honda Elevate एक काफी बढ़िया गाडी है जिसमे सभी फीचर्स तो मिलते ही है साथ ही इसमें काफी बढ़िया परफॉरमेंस भी मिल जाती है। इस गाडी की शुरुवाती कीमत का अनुमान लगाया जा रहा है ₹12 लाख रुपए जो जाएगा ₹19 लाख की एक्स-शोरूम कीमत तक। कंपनी का कहना है की ये इसकी बुकिंग जुलाई में शुरू कर देंगे और गाडी की डिलीवरी दिवाली के पास होगी। अगर आप एक मिड साइज की बढ़िया SUV चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन एबीएन सकता है। टॉप स्टोरी: मारुती व हीरो में 22 साल काम करने के बाद अब Kumar Abhishek बने BattRE के COO