Maruti Suzuki Jimny Prices Revealed
आखिर मारुती सुजुकी ने अपनी सबसे शानदार ऑफ-रोड SUV को लॉन्च कर दिया है जिसका लोगों को बेसब्री से इंतज़ार था। अभी तक कंपनी के पास 30,000 से अधिक बुकिंग आ चुकी हैं जिन्हे अब डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी बोहोत जल्द। नई 5 डोर वाली Jimny की शुरुवाती कीमत कंपनी ने राखी है 12.74 लाख रुपए जो की जाएगी 15,05 लाख रुपए तक एक्स-शोरूम। इस गाड़ी में आपको दो वैरिएंट देखने को मिलेंगे Zeta और Alpha व ये मेनुअल और आटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्द होगी। इसे कंपनी ने इस साल हुए ऑटो एक्सपो में दिखाया था जिसके बाद लोगों ने Jimny को काफी पसंद किया। अब कंपनी जुलाई के बीच से इसकी डिलीवरी शुरू कर देगी।
इंजन, पावर व फीचर्स
इस नई मारुती सुजुकी Jimny में आपको मिलेगा 1.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड 4 सलेंडर पेट्रोल इंजन जो निकालेगा 105 HP की पावर व 134 NM का टार्क। इसमें आपको दो तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेंगे एक 5-स्पीड मैनुअल और दूसरा 4 स्पीड टार्क कनवर्टर आटोमेटिक। मारुती ने दावा किया है की ये 16.94 किलोमीटर प्रति लीटर की मिलगे देगी मैनुअल गियर में और 16.39kmpl आटोमेटिक के साथ। ये एक काफी बढ़िया ऑप्शन है अगर आप एक दिन प्रतिदिन के साथ ऑफ-रोड गाडी भी चाहते हैं तो।
अगर बात करे इसके फीचर्स की तो इसमें आपको मिलने जा रहा है 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, क्रूज कण्ट्रोल, कीलेस एंट्री, और वायरलेस एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटोप्ले। Jimny में आपको 6 एयर बैग के साथ ABS, EPS, हिल होल्ड असिस्ट मिलता है। यह गाडी सात अलग अलग रंगों में उपलब्ध है जिनमे दो ड्यूल टोन होंगे।
मारुती सुजुकी Jimny के सभी वैरिएंट की कीमत

Maruti Suzuki Jimny Variants | कीमत |
Zeta MT | ₹12,74,000 |
Alpha MT | ₹13,69,000 |
Alpha MT (Dual Tone) | ₹13,85,000 |
Zeta AT | ₹13,94,000 |
Alpha AT | ₹14,89,000 |
Alpha AT (Dual Tone) | ₹15,05,000 |
टॉप स्टोरीज: Honda Elevate में मिलेंगे सबसे तगड़े फीचर और पावर इतनी कम कीमत पर