Kia Soul EV होने जा रही है लॉन्च देगी कमाल की रेंज और कीमत बिलकुल कम

Kia Soul EV Launching Soon In India

भारत में लोग KIA की गाड़ियां काफी पसंद करते हैं और हुंडई के बाद इस कंपनी की गाड़ियां काफी अच्छी बिकती हैं। अब Kia भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लांच करने जा रहा है जो ग्लोबल मार्केट में पहले से मौजूद है। इस गाडी का नाम है Kia Soul EV जो की एक काफी कमाल के लुक के साथ आधुनिक फीचर्स देती है। इस गाडी में आपको बढ़िया रेंज व परफॉरमेंस मिलेगी जो की सेगमेंट में अभी तक किसी अन्य गाडी में नहीं है। आइये देखते हैं क्या है Kia Soul EV में खास और क्या रहने वाली है इसकी कीमत।

Kia Soul EV
Kia Soul EV

Kia Soul EV में आपको 64 kWh की लिथियम आयन पॉलिमर बैटरी मिलेगी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देगी 280 किलोमीटर से अधिक रेंज। साथ ही इसमें आपको बेहद पावरफुल मोटर मिलेगी जो 201 HP की पावर निकालेगी और गाडी को 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड देगी। इतनी बढ़िया पावर और रेंज के साथ ये आपको एक बढ़िया अनुभव देगी। सिर्फ इतना ही नहीं इस गाडी में आपको मिलेगा 100kW का फ़ास्ट चार्जर जो इसे केवल 20 से 80% चार्ज केवल 42 मिनट में कर देगा और पूरा 100% चार्ज करने में इसे 9 घंटों का समय लगेगा।

अगर बात करे इस गाडी के फीचर्स के बारे में तो इसमें आपको मिलने जा रहा है पैनोरोमीक सनरूफ, कीलेस एंट्री, क्रूज कण्ट्रोल, ABS ब्रेक, ऑटो पार्किंग, रिवर्स पार्किंग कैमरा, फ्रंट व रियर सेंसर, ADAS, एलाय व्हील, आटोमेटिक ट्रांसमिशन, एयर पूरिफिएर, डिजिटल मीटर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो व WiFi जैसे सभी आधुनिक फीचर्स।

Kia Soul EV Interior
Kia Soul EV Interior

लांच के बाद ये गाडी सीधा टक्कर लेगी Hyundai Venue EV, Tata Nexon EV व Mahindra XUV400 EV के साथ। कंपनी का दावा है की ये नई इलेक्ट्रिक Kia Soul भारत में 2024 के पहले क्वार्टर में लांच हो जाएगी और इसकी शुरुवाती कीमत होने वाली है 13 लाख से लेकर 18 लाख रुपए तक जो की अनुमानि कीमत है। यह एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक गाडी है जिसे आप ले सकते हैं अगर आपको एक बढ़िया फीचर्स से भरी हुई गाडी चाइए तो। टॉप स्टोरी: Hyundai Venue EV होने जा रही है लॉन्च, मिलेगी 300KM की रेंज