Kumar Abhishek Is The New COO of BattRE Electric
BattRE इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, एक लीडिंग इलेक्ट्रिक-मोबिलिटी कंपनी है जो टिकाऊ और प्रदर्शन-समृद्ध यात्रा अनुभव प्रदान करने पर केंद्रित है, ने Kumar Abhishek को चीफ ऑपरेशंस ऑफिसर (COO) के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। अपनी नई भूमिका में, कुमार अभिषेक BattRE Electric की परिचालन की देखरेख और संचालन करेंगे।
Kumar Abhishek को कुल 22 साल का अनुभव है Hero Motocorp पर Maruti Suzuki के साथ जहाँ पर स्ट्रैटजिक सोर्सिंग व सप्लाई चैन मैनेजमेंट को देखते थे। इन्हे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का काफी तगड़ा एक्सपेरिएंस है जो BattRE की ग्रोथ और डेवलपमेंट में काफी सहायता करेगा। BattRE इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के संस्थापक और CEO Nischal Chaudhary ने कहा, “हमारे COO के रूप में BattRE टीम में कुमार अभिषेक का स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है।” अभिषेक की स्ट्रैटजिक सोर्सिंग व सप्लाई मैनेजमेंट में बढ़िया और गहरी नॉलेज के कारण अब BattRE कंपनी को काफी फायदा मिलेगा और अब उम्मीद है की इनकी तैराकी और भी तेज़ रफ़्तार से बढ़ेगी।

कुमार अभिषेक ने कहा – “मैं चीफ ऑपरेशंस ऑफिसर के रूप में BattRE इलेक्ट्रिक मोबिलिटी से जुड़कर खुश हूं, जहां मुझे विकास और नवाचार की अपार संभावनाएं दिखाई देती हैं। मैं कंपनी की परिचालन दक्षता को और बढ़ाने के लिए अपनी दृष्टि और विशेषज्ञता का योगदान करने के लिए उत्साहित हूं। गुणवत्ता और स्थायी ई-गतिशीलता समाधान प्रदान करने पर एक मजबूत ध्यान के साथ, हमारा लक्ष्य इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में सकारात्मक प्रभाव पैदा करना है। BattRE की प्रतिभाशाली टीम के साथ, मैं कंपनी के विकास को आगे बढ़ाने और हरित और अधिक कुशल भविष्य के हमारे सामूहिक दृष्टिकोण को साकार करने के लिए तत्पर हूं।
Kumar Abhishek ने अपनी बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री NIT Patna से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में की जिसके बाद इन्होने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया बिज़नेस मैनेजमेंट में IIM Lucknow से IPMX प्रोग्राम के जरिये। टॉप स्टोरी: Hyundai Venue EV होने जा रही है लॉन्च, मिलेगी 300KM की रेंज