Zero Motorcycle भारत में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लांच करेगा Hero के साथ मिल कर

Zero Motorcycle ला रहा ह भारत में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक

कैलिफ़ोर्निया स्तिथ Zero Motorcycle अब भारत में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लांच करने की पूरी तयारी में है। यह अमेरिकन कंपनी भारत में Hero Motocorp के साथ पार्टनरशिप में आएगी। ये कंपनी अमेरिका की टॉप इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन कंपनी है जो अब भारत में अपने व्हीकल लाने वाली है। Hero इस कंपनी के साथ मिल कर नए इलेक्ट्रिक बाइक लांच करेगा, इन्होने Zero Motorcycle में पिछले साल $60 मिलियन डॉलर की इन्वेस्टमेंट कर कंपनी की इक्विटी ली थी।

जल्द होंगी प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक लांच

Zero Motorcycle Electric Bike
Zero Motorcycle Electric Bike

हीरो ने इस से पहले इलेक्ट्रिक दो पहिया वहां मैन्युफैक्चरर अथेर एनर्जी में 35% स्टेक लिए थे। और अब भारत की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन कंपनी ने अमेरिका की जीरो मोटरसाइकिल में स्टेक ले लिए हैं। कंपनी जीरो के साथ मिल कर पहले प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक को लांच करेगी और फिर हो सकता है की ये किफायती इलेक्ट्रिक बाइक भी भारतीय बाजार में ले आये। ऐसा ही कुछ दिन पहले हीरो ने हार्ले डैविडसन की सबसे छोटी बाइक बनाने में पर्तेर्शिप की थी।

क्या होगी शुरुवाती कीमत

Hero Motorcorp ने कहा की वे जीरो मोटरसाइकिल के साथ मिल कर नई इलेक्ट्रिक प्रीमियम बाइक जल्द ही लांच कर देंगे। इनमे शामिल होंगी इलेक्ट्रिक क्रूज, डर्ट, स्पोर्ट्स व स्ट्रीट राइडिंग। सभी इलेक्ट्रिक बाइक काफी प्रीमियम होने वाली हैं जीमने कमाल की परफॉरमेंस व रेंज मिलेगी। अगर बात करें इन बिकों की कीमत की तो ये सभी इलेक्ट्रिक बाइक दो लाख रुपए की शुरुवाती कीमत के पास की होने वाली है।

ये भी देखिए: Ola S1 Air के 5 सबसे खास फीचर जो इस बजट में कोई और नहीं देगा