Ola S1 Air के 5 सबसे खास फीचर जो इस बजट में कोई और नहीं देगा

ओला S1 एयर की 5 खास बातें

ओला भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिसके अभी तक दो इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में मौजूद हैं S1 व S1 Pro। कल यानी 28 जुलाई को ओला अपना एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने जा रहा है जिसका नाम है S1 Air। यह ब्रांड का एंट्री लेवल ई-स्कूटर होगा जिसकी कीमत काफी किफायती राखी गई है व फीचर और परफॉरमेंस में कोई समझौता नहीं किया गया। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लोगों को काफी दिनों से इंतज़ार था जो अब ख़तम होने जा रहा है।

आप S1 Air को कंपनी की ऑफिसियल साइट से केवल ₹999 रुपए दे कर बुक करवा सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत राखी गई है ₹1,09,999 रुपए जो की एक बढ़िया कीमत है इतने बढ़िया स्कूटर के लिए। आइये देखते हैं क्या है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में खास चीजे जो किसी दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर में नहीं मिलती इस बजट में।

1. दमदार बैटरी व हब मोटर

Ola S1 Air Electric Scooter
Ola S1 Air Electric Scooter

ओला S1 Air में आपको मिल जाती है 3kWh की लिथियम-आयन बैटरी और 4.5 kW की BLDC हब मोटर। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये ई-स्कूटर 125 किलोमीटर की रेंज व 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देना में सक्षम है। अगर बात करें इसकी अक्सेलरेशन की तो S1 Air जीरो से 40 की स्पीड केवल 3.3 सेकंड में पकड़ लेता है व जीरो से 60 केवल 5.7 सेकंड में जो की काफी बढ़िया परफॉरमेंस है। यह मोटर स्कूटर को 2.7kW की नॉमिनल व 4.5 kW की पीक पावर देता है।

2. आता है फास्ट चार्जर

नए S1 Air के साथ आपको मिल जाता है Portable/750 W फास्ट चार्जर जो स्कूटर को केवल 5 घंटों में जीरो से 100% चार्ज कर देता है आपके नार्मल घर के प्लग से। वहीं ये चार्जर स्कूटर को 3 घंटे से कम समय में इसे 80% तक चार्ज करने में सक्षम है। यह काफी बढ़िया चार्जर है जो आपको स्कूटर के साथ ही मिलेगा बिना ज्यादा पैसे दिए।

3. मिलेंगे काफी सारे राइडिंग मोड

Ola S1 Air में आपको मिलते हैं तीन राइडिंग मोड व एक रिवर्स मोड जिसकी मदत से आप इसे अपने मूड व जरुरत के हिसाब से चला सकते हैं। इसमें आपको मिलते हैं इको, नार्मल व स्पोर्ट्स मोड। ये अपने इको मोड में देता है 125 किलोमीटर की रेंज वही स्पोर्ट्स मोड में 100 किलोमीटर। स्कूटर अपनी सबसे ज्यादा स्पीड स्पोर्ट्स मोड में निकालता है। इसे रिवर्स मोड से आप स्कूटर को आसानी से बैक कर सकते हैं बिना किसी परेशानी के।

4. आधुनिक 7″ की HD डिस्प्ले व फीचर

Ola S1 Air Display
Ola S1 Air Display

S1 Air में आपको मिल जाती है 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट 800 X 480 रेसोलुशन डिस्प्ले जिसमे आप काफी सारे जरुरत के काम कर सकते हैं। इस डिस्प्ले में आपको मिलता है जीपीएस, ब्लूटूथ, म्यूजिक प्लेयर, साइड स्टैंड अलर्ट, OTA अपडेट, नेविगेशन व और भी काफी आधुनिक फीचर।

5. क्रूज कण्ट्रोल व अन्य फीचर

S1 एयर इस बजट में इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको क्रूज कण्ट्रोल मिलेगा। केवल यही नहीं इसमें सभी LED लाइट, प्रेडिक्टिव मेंटेनेंस अलर्ट, रिमोट बूट ओपनर, म्यूजिक स्पीकर्स, CBS ब्रेक, ट्विन टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, 34 लीटर का बूट व और भी काफी बढ़िया चीज़े मिल जाती है। यह एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है इस बजट में।

ये भी देखिए: Ola S1 Air होगा 28 जुलाई को लांच, जानिये कीमत व पूरा EMI प्लान