Ola भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी है जिसके ई-स्कूटर लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इनके स्कूटर काफी बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज के साथ आते हैं जिनमे भर भर के फीचर दिया गए हैं। लेकिन कल कंपनी के CEO Bhavish Aggarwal ने YouTube पर लाइव आ कर पूरी मार्किट को चौंका दिया जब उन्होंने बालो की वे अब Ola के एक वैरिएंट S1 को बंद करने जा रहे हैं व अब ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में नहीं मिलेगा। इस मॉडल के बन होने के बाद अब कंपनी के पोर्टफोलियो में दो स्कूटर बच गए हैं S1 Air व S1 Pro।
क्या है इसे बंद करने का कारण?

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के मॉडल को बंद करने का कारण है इसकी प्राइस रेंज। यह स्कूटर S1 Air और S1 Pro के बेच का मॉडल था जिसकी कीमत दोनों मॉडल के पास की ही थी यानी S1 Air से थोड़ा ज्यादा व Pro से थोड़ा कम। इसके चलते कंपनी ने इसे बंद करने का सोचा। कंपनी के S1 Air में लगभग सभी फीचर मिल जाते हैं जो S1 में आते थे केवल एलाय व्हील व डिस्क ब्रेक को छोड़ कर। लेकिन अगर आप सभी फीचर के साथ ई-स्कूटर चाहते हैं तो आप S1 Pro के साथ जा सकते हैं जिसकी कीमत ₹1,39,999 रुपए एक्स-शोरूम है।
कंपनी ला रही है नया सॉफ्टवेयर व इलेक्ट्रिक बाइक
ओला के CEO भावेश अग्गरवाल के बताया की वे Move OS4 पर काम कर रहे हैं व ये इस सॉफ्टवेयर को जल्द से जल्ह लांच कर देंगे। इन्होने इसी के साथ ये भी बताया की वे ओला की इलेक्ट्रिक बाइक पर भी काम कर रहे हैं व वे आने वाले महीनो में मार्किट में आ जाएंगे। ओला की बाइक में भी स्कूटर की तरह बढ़िया परफॉरमेंस व फीचर मिलने वाले हैं जो आपको काफी प्रसन करेंगे। कंपनी ने अभी इन बाइक के बारे में कीमत या फिर कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी है केवल ये बताया है की ये काफी जल्दी लांच हो जायगी।
केवल एक घंटे में बीके 1000 S1 Air

Ola के नए S1 एयर की डिलीवरी अगस्त के महीने से शुरू हो जाएगी व आप इसे केवल ₹999 रुपए दे कर बुक कर सकते हैं। जैसे ही Ola ने स्कूटर को बेचने के लिया अपने दरवाजे खोले वैसे ही केवल एक घंटे में 1000 स्कूटर बिक गए जिसके चलते कंपनी के CEO ने ट्वीट कर सबको बताया। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी बढ़िया होने वाला है जिसकी कीमत केवल ₹1,09,999 रुपए है। इस स्कूटर में आपको 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 125 किलोमीटर की बढ़िया रेंज मिलने वाली है। साथ ही इसमें सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर भी आपको मिल जाएंगे।