Tata Tiago EV मिलेगी किफायती कीमत व EMI प्लान पर

भारत में Tata मोटर सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाडी बेचने वाला ब्रांड है जिसकी अभी तीन गाडी मार्किट में मौजूद हैं जिनमे सबसे सस्ती Tiago EV है। इस गाडी की कीमत ₹9.29 लाख से लेकर ₹12.85 लाख रुपए तक। इसमें दो प्रकार के बैटरी ऑप्शन मिलते हैं जो 250 किलोमीटर से लेकर 315 किलोमीटर तक। आइये जानते हैं क्या है इस गाडी में खास बातें व क्या होगा इसका EMI प्लान।

मिलती है दमदार बैटरी व मोटर

Tata Tiago EV
Tata Tiago EV

टाटा Tiago EV में आपको मिलती हैं दो प्रकार की बटेर ऑप्शन एक 19.2kWh व दूसरा 24kWh की बैटरी और सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये गाडी देती है 250 किलोमीटर व 315 किलोमीटर की रेंज। इसकी मोटर से Tiago EV को पावर मिलती है 60 bhp व 110 NM का टार्क और बड़े मॉडल में 74 bhp व 114 NM का टार्क। यह एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस गाडी के लिए। Tiago EV की टॉप स्पीड है 120 किलोमीटर प्रतिघंटा।

बैटरी19.2kWh/24kWh लिथियम आयन
मोटरसिंगल ई-मोटर
पावर60 bhp/ 74 bhp
टार्क110 NM/ 114 NM
रेंज250 km/315 km
टॉप स्पीड120 km/h
चार्जिंग टाइम 10-80%57 मिनट

आते हैं सभी आधुनिक फीचर

Tata Tiago EV में आपको मिल जाते हैं सभी आधुनिक फीचर जो इसे एक प्रीमियम गाडी बनाते हैं। इसमें आपको मिलेगा सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, हाइट अडजस्टेबले ड्राइवर सीट, ऑटो क्लाइमेट कण्ट्रोल, हरमन ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग कण्ट्रोल व और भी काफी बढ़िया फीचर। इस गाडी की सबसे खास बात है इसकी सेफ्टी फीचर व 4 स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग।

कीमत व EMI प्लान

Tata Tiago EV की कीमत शुरू होती है ₹9.29 लाख से जो जाती है ₹12.85 लाख रुपए की ऑन-रोड कीमत तक। यह एक काफी बढ़िया कीमत है। आप इस गाडी को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹1,47,025 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹12,583 रुपए EMI देनी होगी अगले सात सालों तक। ये एक काफी बढ़िया ऑप्शन बन सकता है अगर आप एक इलेक्ट्रिक हैचबैक लेना का सोच रहे हैं तो।

ये भी देखिए: Ola S1 Air के 5 सबसे खास फीचर जो इस बजट में कोई और नहीं देगा