482Km रेंज के साथ Volvo भारत में जल्द लांच करेगी अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV

Volvo EX90 इलेक्ट्रिक SUV

वॉल्वो एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपने सेफ्टी फीचर्स और सेफ्टी रेटिंग के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर वॉल्वो की गाड़ियों को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत के अंदर वॉल्वो जल्द ही अपनी नई कार को लांच करने का सोच रही है । इस नई कार का नाम EX90 होगा। यह कार असल में एक फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV होगी। यह कार वॉल्वो के लाइनअप में ICE इंजन वाली XC90 के निचे राखी जाएगी।

आकर्षक डिज़ाइन

1 3
वॉल्वो EX90

वॉल्वो EX90 में आपको इसकी कांसेप्ट रिचार्ज शो कार से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस कांसेप्ट कार को वॉल्वो ने 2021 में शोकेस किया था। EX90 में आपको स्लीकर और एयरोडायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको लोअर रओफ्लिने, लम्बा व्हीलबेस और शॉर्टर फ्रंट वर्हांग देखने को मिल जाता है। यह कार थॉर हैमर LED हेडमैप के साथ आती है। यह हेडलाइट वॉल्वो की सिग्नेचर हेडलाइट है।

इसके अलावा इस कार में आपको वर्टीकल टेल लाइट और प्रोमिनेन्ट ग्रिल भी देखने को मिल जाती है। यह कार वॉल्वो के नए SP 2 प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी। इस प्लेटफार्म को खास तौर से इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने के लिए ही डिज़ाइन किया गया है। इस कार में आपको कई सारे ऐसे फीचर्स भी देखने को मिल जायेंगे, जो की बढ़िया सेफ्टी, कम्फर्ट और कन्वेनैंस देंगे।

दमदार परफॉरमेंस

वॉल्वो EX90
वॉल्वो EX90

वॉल्वो EX90 में आपको ड्यूल मोटर आल व्हील ड्राइव पॉवरट्रेन देखने को मिल जायेगा। यह कार दो मॉडल में आएगी : एंट्री लेवल और परफॉरमेंस मॉडल। जहा पे इसके एंट्री लेवल मॉडल में आपको 402 hp की पावर देखने को मिल जाएगी, वही इसके परफॉरमेंस मॉडल में आपको 496 hp की पावर दी जाएगी। इस कार में आपको बड़ी लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलेगी, जो की इस कार को 482 Km की शानदार रेंज एक सिंगल चार्ज पे देदेगी। इस कार को आप 0% से 80% तक पूरा मात्र 40 मिनट में चार्ज कर पाएंगे।

विशेषताविवरण
पॉवरट्रेनड्यूल मोटर आल व्हील ड्राइव
मॉडल– एंट्री लेवल
– परफॉरमेंस मॉडल
एंट्री लेवल पावर402 hp
परफॉरमेंस मॉडल पावर496 hp
रेंज482 Km (एक सिंगल चार्ज पर)

क्या होगी कीमत

वॉल्वो EX90 जल्द ही भारत के अंदर लांच कर दी जाएगी। यह कार भारत के अंदर वॉल्वो की सभी अन्य गाड़ियों के तरह ही एक प्रीमियम कीमत पे देखने को मिल जाएगी। वॉल्वो कंपनी को भारत के अंदर एक प्रीमियम ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर के तौर पे देखा जाता है।

वॉल्वो की EX90 भारत में बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लाइ जाएगी। इस कार की कीमत को लेके अभी तक वॉल्वो ने कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.5 करोड़ रुपए एक्स शोरूम हो सकती है।

यह भी देखिए: 700Km रेंज के साथ BYD लांच करेगा अपनी सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक गाडी – कीमत उदा देगी होंश