अब केवल ₹7.99 लाख की कीमत पर मिलेगी Tata की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार – जानिए EMI प्लान

Tata Tiago EV अब मिलेगी इतनी आकर्षक कीमत व पावर के साथ

टाटा मोटर आज भारत की सबसे प्रीमियम व सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाडी बेचने वाली ब्रांड बन चूका है जिनके पास सबसे ज्यादा व सभी सेगमेंट की इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं। आज हम जिस इलेक्ट्रिक कार की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Tata Tiago EV। ये एक हैचबैक गाडी है जिसमे आपको मिलती है दमदार परफॉरमेंस व 315 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। आइये जानते हैं इस गाडी के नए फीचर, ज्यादा पावर व नई कीमत के बारे में पूरी डिटेल।

परफॉरमेंस व रेंज

Tata Tiago EV
Tata Tiago EV

Tata Tiago EV एक आकर्षक इलेक्ट्रिक हैचबैक गाडी है जिसमे आपको मिलती है दमदार परफॉरमेंस व रेंज। इस गाडी में आपको मिलेंगे दो बैटरी ऑप्शन 19.2kWh और 24kWh। इन बैटरी पैक के साथ ये गाडी निकालती है 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। साथ ही इसमें आपको एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जो गाडी को 60bhp व 110NM का टार्क देती है वहीं इसके बड़े बैटरी पैक के साथ ये 74bhp और 114 NM का टार्क निकालती है।

इस इलेक्ट्रिक कार के साथ आपको मिलता है एक 3.3kW व एक 7.2kW का ऑप्शनल चार्जर जिसके साथ ये काफी कम समय में चार्ज होती है। साथ ही इस गाडी में आपको DC फास्ट चार्जर का ऑप्शन भी मिल जाता है जो मात्र 54 मिनट में टिआगो इलेक्ट्रिक को 10 से 80% तक चार्ज कर देता है।

सबसे एडवांस टेक के फीचर

Tata Tiago इलेक्ट्रिक में आपको मिलती है काफी बढ़िया परफॉरमेंस, वहीं अगर बात करें इसके फीचर की तो टाटा मोटर ने इस गाडी में आपको दिए हैं एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक के फीचर जो इसको काफी प्रीमियम व लक्ज़री लुक देते हैं। इस इलेक्ट्रिक गाडी में आपको मिलेगा एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट 7 इंच का डिस्प्ले जिसमे आप एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।

साथ ही इसमें आपको मिलते हैं आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, वायरलेस चार्जर, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, ABS ब्रेक EBD के साथ, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, आटोमेटिक ट्रांसमिशन, फास्ट चार्जर, बढ़िया सेफ्टी व और भी बोहोत से आकर्षक फीचर जो इस इलेक्ट्रिक गाडी को काफी एडवांस बनाते हैं।

जानिए नए EMI प्लान

कीमत (ऑन-रोड)₹8.41 लाख
डाउन पेमेंट₹2 लाख
किस्त₹10,600
इंटरेस्ट9.7%
टेन्योर7 साल

यह भी देखिए: 482Km रेंज के साथ Volvo भारत में जल्द लांच करेगी अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV