212Km रेंज के साथ Simple Energy का फास्ट स्कूटर मिलेगा इतनी कम कीमत पर

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर

सिंपल एनर्जी एक जानी मानी लीडिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी 2019 में सुहास राजकुमार दवारा शुरू करी गई थी। यह कंपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को किफायती दाम पे लाने के लक्ष्य को साथ लेकर काम करती है। सिंपल एनर्जी की सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुटुरिसिटक डिज़ाइन और फीचर रिच डैशबोर्ड के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको कमाल की परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। आइये जानते है की क्यों है सिंपल ओने इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

1 2
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर

सिंपल वन में आपको स्लीक और एयरोडायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह डिज़ाइन अभी लोगो को इस स्कूटर की ओर आकर्षित करता है। इस स्कूटर में आपको त्रिअंगुलार LED हेडलैंप, शार्प फ्रंट एप्रन, फ्लारेद बॉडी, स्टाइलिश टेल लाइट जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको 30 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज भी देखने को मिल जाती है, जहा पे आप बड़े ही आराम से एक फुल फेस हेलमेट को रख सकते है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर छे आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है : brazenX, ग्रेस वाइट, lightX, अज़ियर ब्लू, नाममा रेड और ब्रेजन ब्लैक। यह स्कूटर 7 inch के TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आती है। इस डिस्प्ले में आपको नेविगेशन, कॉल, म्यूजिक, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, राइड स्टेटिस्टिक और व्हीकल ट्रैकिंग जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 7kw का पीक पावर आउटपुट देने वाली पावरफुल मोटर देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस स्कूटर में 72 Nm का पीक टार्क भी पैदा करता है। यह स्कूटर मत्र 2.77 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस स्कूटर में आपको 105 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर चार प्रकार के राइडिंग मोड के साथ आती है : इको, राइड, डैश और सोनिक। इस स्कूटर में आपको 5 kwh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 212 kM की रेंज एक ही चार्ज में बड़े ही आराम से देदेती है।

विशेषताविवरण
पीक पावर आउटपुट7 kW
पीक टार्क72 Nm
0 से 40 kmph2.77 सेकंड
टॉप स्पीड105 Kmph
राइडिंग मोड्सइको, राइड, डैश, सोनिक
बैटरी5 kWh
रेंज212 km (एक चार्ज में)

किफायती कीमत

सिंपल वन एक प्रोमिसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बहुत ही बढ़िया वैल्यू फॉर मनी पैकेज के रूप में सामने आती है । इस स्कूटर को सिंपल एनर्जी ने भारत के अंदर बहुत हे ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र 1.45 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.5 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यडाउनपेमेंटEMI
सिंगल टोन₹ 1.45 लाख₹ 15,385₹ 4,461
डुअल टोन₹ 1.50 लाख₹ 15,894₹ 4,592

यह भी देखिए: 700Km रेंज के साथ BYD लांच करेगा अपनी सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक गाडी – कीमत उदा देगी होंश