700Km रेंज के साथ BYD लांच करेगा अपनी सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक गाडी – कीमत उदा देगी होंश

BYD की Seal

BYD जिसका अर्थ है ” बिल्ड योर ड्रीम्स “, यह एक चीनी कंपनी है जो की 1995 में शुरू करि गई थी। इस कंपनी ने अपनी शुरुवात बैटरी मैन्युफैक्चरर के तौर पे करि थी। लेकिन बदलते वक्त के साथ यह कंपनी 2003 में ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में उत्तरी और तभी से यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर में से एक बन गई। BYD कंपनी ग्लोबली 50 से भी ज्यादा देशो में अपनी गाड़ियों को बेचती है।

BYD का लक्ष्य एनवीरोमेन्टल सस्टेनेबिलिटी है, यह कंपनी ग्रीनहॉउस गैस एमिशन को कम कर, रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स को प्रमोट करने में लगी हुई है। इसी कोशिश के चलते अब यह कंपनी भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार सील को लांच करने वाली है। सील इस कंपनी की ओसियन सीरीज में दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। आइये जानते है की क्यों ओसियन सीरीज की यह सील इलेक्ट्रिक कार है इतनी ज्यादा खास।

आकर्षक डिज़ाइन

BYD सील
BYD सील

BYD सील में आपको ओसियन X कांसेप्ट से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको BYD की ओसियन ऐस्थेटि डिज़ाइन लगॉगे देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको स्लीक और एलिगेंट लुक देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको आपको स्मूथ और एयरोडायनामिक बॉडी दी गई है। यह कार अनोखी फ्रंट ग्रिल के साथ आती है। इस कार में 0.219 Cd का ड्रैग केफीसिएंट देखने को मिल जाता है। यह कार स्लोपिंग रओफ्लिने के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

BYD सील
BYD सील

सील में आपको e प्लेटफार्म 3 देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको अल्ट्रा सेफ ब्लड बैटरी देखने को मिल जाती है । यह बैटरी दो प्रकार के विकल्प में देखने को मिल जाती है : 61.4kWh जो की 550 km की रेंज देती है, और 82.5kWh जो की 700 km की रेंज देती है। इस कार में आपको ड्यूल मोटर सेटअप देखने को मिल जाता है। यह सेटअप इस कार में 350 kw की पावर और 550 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। ये कार 250 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है।

प्रकारविशेषताएं
प्लेटफार्मe-प्लेटफार्म 3
बैटरीअल्ट्रा सेफ ब्लड बैटरी
– 61.4kWh (550 km रेंज)
– 82.5kWh (700 km रेंज)
मोटर सेटअपड्यूल मोटर
पावर350 kW
पीक टार्क550 Nm
स्पीड250 kmph

क्या हो सकती है कीमत

सील एक नई इलेक्ट्रिक सेडान कार है, जो की स्टाइल, टेक्नोलॉजी और परफॉरमेंस के शानदार बैंड के साथ आएगी । इस कार को BYD अपने फ्लैगशिप प्रोडक्ट के तौर पे भी प्रमोट कर रही है। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कोई भी बात ऑफिसियल तौर से सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹55 लाख रुपए से शुरू हो जाएगी। जो की इसके तो वैरिएंट के लिए मत्र ₹60 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जायेगी।

यह भी देखिए: MG मोटर भारत में जल्द लांच करेगा अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV – जानिए लांच डेट व कीमत