194km रेंज के साथ लांच होगा ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

Vinfast Klara S इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जल्द लांच

दुनिया भर में आज काफी सारे हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर आ गए हैं जिनमे एक से बढ़ कर एक प्रीमियम फीचर मिलते हैं। आज हम जिस इ-स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Vinfast Klara S। ये एक हाई क्वालिटी इ-स्कूटर है जिसमे आपको बढ़िया टॉप स्पीड के साथ 194 किलोमीटर की रेंज भी मिलेगी। Vinfast एक वियतनामी कंपनी है जिनके पास Klara सहित काफी बढ़िया इ-स्कूटर के मॉडल हैं। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में सभी खास बातें व जानते हैं इसकी कीमत।

मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज

Vinfast Klara S
Vinfast Klara S

Vinfast द्वारा बनाये गए सबसे प्रीमियम व हाई परफॉरमेंस स्कूटर में से एक है ये Klara S। इस इ-स्कूटर में आपको 3000W पीक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जिसके साथ जुडी है एक 3.5 kWh LPF बैटरी पैक। ये एक प्रीमियम इ-स्कूटर है जो अपनी मोटर व बैटरी के साथ निकालता है 78 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 194 किलोमीटर की बढ़िया रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। इस स्कूटर की बैटरी IP67 रेटिंग के साथ आती है जो की पूरा तरह से वाटरप्रूफ होती है। ये बैटरी 0.5 मीटर पानी की गहराई में 30 मिनट तक बिलकुल आराम से रहा सकती है। स्कूटर में LPF बैटरी मिलती है जो की लिथियम-आयन के मुकाबले ज्यादा लम्बे सम्य तक चलती है व इसमें आपको कयदा प्रोटेक्शन भी मिलती है।

एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर

इस नए Vinfast Klara S इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक आधुनिक व्हीकल बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट ले सकते हैं। इसमें आपको स्मार्ट कनेक्शन सिस्टम के साथ eSIM का भी फीचर मिल जाता है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी सारे safety फीचर भी मिलते हैं जैसे की व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम, एंटी थेफ़्ट अलार्म, ऑन/ऑफ कण्ट्रोल सिस्टम व और भी काफी सारे प्रीमियम फीचर जो इसे एक आधुनिक स्कूटर बनांते हैं। कंपनी ने इसमें आपको ड्यूल डिस्क ब्रेक, एलाय व्हील, रिमोट अनलॉक, LED लाइट, DRL लाइट, ट्यूबलेस टायर व सभी जरुरत के फीचर दिए हैं जो आपके रोजाना काम आएंगे।

बैटरी व चार्जिंग टाइम

कंपनी का कहना है की अगर आपको इस स्कूटर की बैटरी लम्बी चलनी है तो इसको आप 20 परसेंट से कम बैटरी में न चलाएं जिस से बैटरी में हीटिंग की समस्या भी नहीं होगी व बैटरी की लाइफ काफी बढ़ेगी। इस स्कूटर के साथ आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो इसे मात्र 6 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक हाई-परफॉरमेंस इ-स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देगा।

यह भी देखिए: हाई परफॉरमेंस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द आ रहा है भारत