Okaya MotoFaast इलेक्ट्रिक स्कूटर है ब्रांड का सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर
Okaya देश का जानामाना इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिनके पास काफी प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। कंपनी ने हालही में अपना सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया जिसमे दमदार परफॉरमेंस व रेंज मिली एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर के साथ। Okaya ने इस इ-स्कूटर में LPF बैटरी का इस्तेमाल किया जो लम्बी लाइफ व काफी एडवांस होती है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में सभी खास बातें व जानते हैं इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत।
मिलती है दमदार परफॉरमेंस
Okaya MotoFaast इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है काफी बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज जो इसे एक हाई-एन्ड इ-स्कूटर बनाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल 3.5kWh LPF बैटरी पैक लिथियम आयरन फॉस्फेट, इस बैटरी में हीटिंग की कोई भी समस्या नहीं आती व ये लम्बे समय तक बिलकुल नई जैसे ही रहती है, जिसके साथ जुडी है 1000W की पावरफुल मोटर जो निकालती है 2300W की पीक पावर। ये स्कूटर जाता है 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक व निकालता है 130 किलोमीटर की शानदार रेंज। कंपनी ने इस इ-स्कूटर के साथ दी है एक फ़ास्ट चार्जर जो इसे मात्र 4 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है। ये एक हाई परफॉरमेंस इ-स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देगा।
फीचर व टेक्नोलॉजी

इस बिलकुल नए Okaya MotoFaast एलेक्ट्रसि स्कूटर के साथ आपको मिलती है काफी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसको एक प्रीमियम लुक देते हैं। कंपनी ने इसमें दी है एक 7 इंच की TFT टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट ले सकते हैं। स्कूटर में आपको मिलती है ब्लूटूथ, WiFi व eSIM जैसे आधुनिक फीचर।
MotoFaast में आपको LED लाइट, मोबाइल चार्जर, USB पोर्ट, DRL लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक जैसे फीचर भी मिल जाते हैं। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर साथ कलर ऑप्शन के साथ आता है व इसका स्पोर्टी डिज़ाइन इसे एक कमाल की रोड प्रेसेंसे देता है। ये ब्रांड का अब तक का सभी आधुनिक स्कूटर है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देने वाला है।
कीमत
Okaya ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अभी कुछ महीने पहला ही लांच किया था व लोगों ने इसे काफी पसंद किया। स्कूटर में लम्बी रेंज, हाई परफॉरमेंस स्पीड व एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसको काफी प्रीमियम लुक देते हैं। इस नए MotoFaast इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत है ₹1,36,999 रुपए जो की काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। इसका मुकाबला होता है ओला S1 एयर, अथेर 450S और TVS iQube जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों के साथ। अगर आप एक किफायती व स्पोर्टी लुक वाला हाई परफॉरमेंस स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन रहने वाला है।
यह भी देखिए: Hero का सबसे ज्यादा बिकने वाला किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर