Ampere Primus इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में आज काफी प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे हाई परफॉरमेंस के साथ एडवांस फीचर भी मिलते हैं। आज हम जिस इ-स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Ampere प्राइमस। ये एक बढ़िया डिज़ाइन का इ-स्कूटर है जिसमे आपको सभी खास फीचर मिलते हैं। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में सभी खास बातें व देखते हैं इसकी ऑन-रोड कीमत और EMI प्लान।
मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Ampere Priums इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसमे आपको मिलते हैं कुल चार कलर ऑप्शन। इस स्कूटर में आती है एक पावरफुल 3400W की BLDC मोटर जिसके साथ जुडी है एक 3kW LPF बैटरी पैक। स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी के साथ निकालता है 107 किलोमीटर की रेंज व जाता है 77 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक।
ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। कंपनी इसके साथ आपको एक फास्ट चार्जर भी देती है जो स्कूटर को मात्र 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। अगर आपको एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए प्रीमियम इ-स्कूटर चाइये तो ये भी एक ऑप्शन बन सकता है।
टेक्नोलॉजी व फीचर
इस नए Ampere Primus इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस स्कूटर में आती है एक डिजिटल स्क्रीन जिसमे आपको इसके सभी अपडेट ले सकते हैं। साथ ही इसमें मिलता है मोबाइल चार्जर, USB पोर्ट, LED लाइट, डे टाइम रनिंग लाइट, कीलेस एंट्री, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, 12 इंच के टायर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन व और भी काफी सारे एडवांस फीचर।
ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान
Ampere Primus इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं सभी प्रीमियम क्वालिटी के फीचर व इसको एक आधुनिक स्कूटर बनाते है। इसमें आपको मिलता है केवल एक वैरिएंट जिसकी कीमत शुरू होती है ₹1,54,772 रुपए की ऑन-रोड कीमत से। आप इसको EMI पर भी घर ला सकते हैं मात्र ₹30000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹3400 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 4 साल तक।
यह भी देखिए: ₹19,500 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा सभी OLA स्कूटर पर