हाई परफॉरमेंस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द आ रहा है भारत

Gogoro Crossover इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जल्द लांच

अभी के सम्य में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है व बड़ी और छोटी सभी ऑटोमोबाइल कंपनी अपने नए नए मॉडल मार्किट में उतार रही हैं जिनमे न केवल बढ़िया परफॉरमेंस मिलती है बल्कि इनमे एडवांस टेक्नोलॉजी के सभी प्रीमियम फीचर डाले जाते हैं। आज हम जिस इ-स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Gogoro Crossover। Gogoro एक ताइवानी मैन्युफैक्चरर है जिसने हालही में अपना नया स्कूटर लांच किया इस स्कूटर को दो पहिया सुव बोलते हैं क्यूंकि ये काफी सामान लोड कर सकता है व ख़राब से भी खराब रास्तों पर आसानी से चल सकता है।

Gogoro Crossover
Gogoro Crossover

Gogoro एक ताइवानी कंपनी है जो 2011 में आई थी, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है जिनके पास काफी बढ़िया टेक्नोलॉजी व डिज़ाइन अनुभव है। इन्होने बैटरी स्वेपेबल प्लेटफॉर्म पर आधारित इ-स्कूटर लांच किये जिनमे प्रीमियम बिल्ट क्वालिटी व हाई परफॉरमेंस मिली। इस इ-स्कूटर में आपको काफी बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है व साथ ही इसमें स्टील ट्यूब फ्रेम मिला जो इसे एक स्ट्रांग स्कूटर बनाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वैरिएंट आते हैं CrossOver व CrossOver S।

परफॉरमेंस व रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 150 किलोमीटर की बढ़िया रेंज और एक पावरफुल मोटर जो निकालती है 7.6 kW व 7kW की पीक पावर और 196NM व 206NM का शानदार टार्क जो इसे मुश्किल रास्तों पर आसानी से चला सकता है। इस इ-स्कूटर में आपको लिक्विड-कूल्ड MOSFET कंट्रोलर के साथ गेट्स पाली चैन GT कार्बन बेल्ट मिलती है स्ट्रेच-फ्री कार्बन-फाइबर टेंसिल कॉर्ड के साथ। इस इ-स्कूटर में स्वेपेबले बैटरी का ऑप्शन मिलता है जिसके साथ आप इसका चार्जिंग टाइम ख़तम कर सकते हैं।

इस इ-स्कूटर में आपको मिलते हैं ड्यूल टेलीस्कोपिक फोर्क डैम्पर अडजस्टेबले व ड्यूल सस्पेंशन। साथ ही इसमें आ जाते हैं बढ़िया एलाय व्हील जिनमे लगे हैं हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक। ये एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो हर परिस्तिथि में बढ़िया परफॉरमेंस निकालने में सक्षम है। ये एक हाई परफॉरमेंस ऑफ-रोड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको किसी भी प्रकार के रास्तों पर जाने में मदत करता है व इसे आप दिन प्रतिदिन के कामों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

रेंज150km
टार्क196 NM – 206 NM
पावर7kW – 7.6kW
टॉप स्पीड105 km/h
चार्जिंग टाइम5 hr

फीचर व टेक्नोलॉजी

दोनों वैरिएंट में आपको मिलती है 6.8 IQ सिस्टम, जिसके साथ आप सभी फीचर को एक्सेस कर सकते हैं। इसके साथ आपको एक मोबाइल एप्लीकेशन भी मिलती है जिसके साथ आप स्कूटर का पूरा स्टेटस ले सकते हैं। स्कूटर में आपको सभी LED लाइट, DRL लाइट, जीपीएस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, WiFi, eSIM और USB चार्जर जैसे फीचर मिल जाते हैं।

इसमें तीन राइडिंग मोड के साथ, एक रिवर्स मोड व क्रूज कण्ट्रोल भी मिलता है जो स्कूटर को और भी प्रीमियम बनाता है। इसमें आपको चार लगेज स्पेस मिलते हैं व काफी सारे हुक जिनमे आप अपना सामान लटका सकते हैं। ये एक हाई परफॉरमेंस इ-स्कूटर है जो भारत में लांच होगा आने वाले सम्य में।

यह भी देखिए: Honda ने दिखाया अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर SC e, क्या यही है Activa EV?