भारत में जल्द लांच होंगी 3 प्रीमियम 7-सीटर SUV, नई Toyota Fortuner से नई Alcazar तक

नई आने वाली 7 सीटर SUV

भारतीय मार्किट में 7 -सीटर SUVs की डिमांड में तेज़ी देखि गयी है जो स्पेस,कम्फर्ट,परफॉरमेंस और फीचर ऑफर करते है। कई कारमेकर इस साल देश में अपने 7 -सीटर SUVs के नए या अपडेटेड मॉडल लांच करने का प्लान कर रहे है। यहां तीन ऐसे SUVs हैजो डीजल इंजन के साथ आएंगे और सेगमेंट में धमाल मचने की उम्मीद है।

1. टोयोटा फोर्टनेर माइल्ड हाइब्रिड

टोयोटा फोर्टनेर माइल्ड हाइब्रिड
टोयोटा फोर्टनेर माइल्ड हाइब्रिड

टोयोटा फोर्टनेर माइल्ड हाइब्रिड जल्द ही भारत में लांच होगी। टोयोटा का प्रसिद्द SUV ,फोर्टनेर अब मिलेगा एक माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट के रूप में। फोर्टनेर माइल्ड हाइब्रिड में एकक 48 -वाल्ट सिस्टम दिया गया होगा जो 2 .8 लीटर टर्बो डीजल इंजन को असिस्ट करेगा जो 204 PS और 500 Nm के टोक्वे को उत्पन्न करता है। ये माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम SUV की फ्यूल एफिशिएंसी को सुधरने में मदद करेगा। फोर्टनेर माइल्ड हाइब्रिड को इस साल के अंत तक भारत में लांच किया जाने की उम्मीद है।

2. हुंडई अलकाज़ार फेसलिफ्ट

हुंडई अलकाज़ार फेसलिफ्ट
हुंडई अलकाज़ार फेसलिफ्ट

हुंडई अलकाज़ार को मिड 2024 तक भारत में फेसलिफ्ट मिलने वाला है। क्रेटा का 7 -सीटर वर्शन,अलकाज़ार को कुछ माइनर बदलाव मिलेंगे बहार से, जैसे रविन्द फ्रंट बम्पर,नए फोग लैंप,और नए स्किड प्लेट। इंटीरियर में भी कुछ बदलाव हो सकते है जैसे एक नया स्टीयरिंग व्हील,nayi upholstery,और nayi एम्बिएंट लाइटिंग के साथ। अलकाज़ार फेसलिफ्ट को aage भी 1 .5 लीटर टर्बो डीजल इंजिनसे ही संचालित किया जायेगा जो 115 Nm और 250 Nm के टार्क को उत्पन्न करता है।

3. MG ग्लोस्टर फेसलिफ्ट

MG ग्लोस्टर फेसलिफ्ट
MG ग्लोस्टर फेसलिफ्ट

MG ग्लोस्टर का फेसलिफ्ट SUV ,ग्लॉस्टर भारत में इस साल के एन्ड तक फेसलिफ्ट प्राप्त करेगा। ग्लोस्टर फेसलिफ्ट में कुछ बदलाव होंगे बहार से जैसे एक नया ग्रिल्ल,नए हेडलैंप और फोग लैंप,और नए एलाय व्हील के साथ। इंटीरियर में भी कुछ बदलाव हो सकते है जैसे एक नया इंफोरटेन्मेंट सिस्टम,एक नया साउंड सिस्टम और एक नया एयर पूरिफिएर। ग्लोस्टर फेसलिफ्ट में अडाप्टिव cruise कण्ट्रोल,lane कीप असिस्ट,और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे कुछ एडवांस फीचर भी उपलब्ध हो सकते है।

ये तीन ऐनी वाले 7 -सीटर SUVs डीजल इंजन के साथ है जो इस साल भारत में लांच होने के चांस रकते है। ये SUVs कस्टमर कोपोवेर,कम्फर्ट,और टेक्नोलॉजी का एक अच्छा मिक्स ऑफर करेंगे। उन्हें सेगमेंट में मौजूद और आने वाले राइवल से भी टक्कर का सामना करना पड़ेगा।

यह भी देखिए: Renault जल्द लांच करेगा अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी 400Km से अधिक रेंज