Renault जल्द लांच करेगा अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी 400Km से अधिक रेंज

नई Renault R5 E टेक

Renault दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर में से एक है। यह कंपनी की शुरुवात 1898 में हुई। रीनॉल्ट को उनके इनोवेटिव और दिवेर्से रेंज ऑफ़ व्हीकल के लिए जाना जाता है। ये कंपनी हैचबैक से लेकर सेडान तक सब टाइप की कार बनती है। रीनॉल्ट को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में pioneer भी कहा जाता है। इस कंपनी ने अपनी पहेली इलेक्ट्रिक कार zoe को 2012 में लांच किया था। इस कार की कुल 5 लाख गाड़िया दुनिया भर में बेचीं थी।

Renault जो की एक फ्रेंच ऑटोमेकर है, इन्होने अभी अपनी लेटेस्ट एलेक्ट्रीकर R5 E टेक को उनवेल किया है, जिनेवा मोटर शो में फेब्रुअरी 2024 में। R5 E टेक को आइकोनिक रीनॉल्ट R5 और सुपर 5 मॉडल से इंस्पायर होके बनाया है। यह दोनों ही गाड़िया 1970s और 1980s में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय थी। R5 E टेक असल में स्टाइलिश, किफायती और प्रैक्टिकल अर्बन इलेक्ट्रिक कार होगी, जो की चीनी मैन्युफैक्चरर से मुकाबला करेगी।

डिज़ाइन

नई रीनॉल्ट R5 E टेक
नई Renault R5 E टेक

Renault R5 E टेक एक कॉम्पैक्ट हैचबैक होगी, जो की 3.7 मीटर लम्बी होगी और 1.7 मीटर चौड़ी होगी। इस कार में आपको 1.5 हाइट दी गई है। इस कार का व्हीलबेस 2.54 मीटर का है। जो की इस कार को स्पेसियस और आरामदायक इंटीरियर देने में मदद करता है। इस कार में आपको डिस्टिंक्टिव और रेट्रो डिज़ाइन देखने को मिलेगा। इस कार में आपको वर्टीकल टेल लाइट, स्लोपिंग रियर विंडो, काली ग्रिल और प्रोमिनेन्ट रीनॉल्ट लोगो दिया जायेगा।

परफॉरमेंस

नई रीनॉल्ट R5 E टेक
नई Renault R5 E टेक

Renault R5 E टेक को 100 kw (136 hp) की इलेक्ट्रिक मोटर पावर देती है। यह मोटर 245 Nm का टार्क बनती है। R5 E टेक 9 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड को छू जाती है। इस कार में आपको 150 kmph की टॉप स्पीड दी जाएगी। इस कार में आपको फ्रंट व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन देखने को मिल जायेगा। यह कार सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आएगी। इस कार में आपको तीन ड्राइविंग मोड भी डेल जायेंगे : इको, नार्मल और स्पोर्ट। इस कार में आपको दो बैटरी दी गई है : 40 कवह, जो की 300 km की रेंज देगी और 52 Kwh जो की 400 km की रेंज देगी।

विशेषताविवरण
इलेक्ट्रिक मोटर पावर100 किलोवॉट (136 होर्सपावर)
टार्क245 Nm
0 से 100 kmph की स्पीड9 सेकंड
टॉप स्पीड150 kmph
ड्राइव कॉन्फ़िगरेशनफ्रंट व्हील ड्राइव
ट्रांसमिशनसिंगल स्पीड
ड्राइविंग मोडइको, नार्मल, स्पोर्ट
बैटरीदो बैटरी : 40 कवह (300 km रेंज) और 52 Kwh (400 km रेंज)

कीमत

R5 E टेक एक रेट्रो इलेक्ट्रिक कार है, जो की पास्ट के चार्म को फ्यूचर की टेक्नोलॉजी के साथ मिलती है। इस कार में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन और अच्छी परफॉरमेंस किफायती कीमत पे दी जाएगी। इस कार की कीमत भारत के अंदर 40kwh वाले वर्शन के लिए ₹22.50 लाख रुपए होगी और 52 Kwh वाले वर्शन के लिए ₹25.20 लाख रुपए। यह कार भारत के अंदर 2025 तक लांच हो सकती है।

यह भी देखिए: भारत में जल्द लांच होंगी 5 नई SUV, महिंद्रा से टाटा तक सबकी प्रीमियम गाड़ियां