BNC Challenger S110 इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा बोहोत जल्द लांच, जानिए कीमत

BNC Challenger S110 इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज हर सेगमेंट के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जो काफी बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज के साथ मिलते हैं। अब देश में बोहोत जल्द आने वाला है BNC का Challenger S110 इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसका मुकाबला होगा Kinetic E-Luna के साथ। इस स्कूटर को कंपनी ने काफी बढ़िया डिज़ाइन व बिल्ट-क्वालिटी के साथ बनाया है जो इसको एक प्रीमियम रोड प्रेजेंस देता हैं। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी डिटेल व देखते हैं इसकी लांच डेट और कीमत।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

BNC Challenger S110
BNC Challenger S110

BNC Challenger S110 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक कमर्शियल व्हीकल होने वाला है जो दमदार परफॉरमेंस के साथ प्रीमियम डिज़ाइन व स्ट्रांग बिल्ट क्वालिटी के साथ आएगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3kW पीक पावर वाली BLDC हब मोटर मिलेगी व 2kW लिथियम-आयन IP67 रेटिंग वाली स्वैपेबल बैटरी।

इस मोटर व बैटरी की मदत से ये 75 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जा सकता है व इसमें आपको 90 किलोमीटर की बढ़िया रेंज भी मिलेगी एक बार पूरा चार्ज करने पर। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आपको एक फास्ट चार्जर भी देती है जो स्कूटर को मात्र 3.5-4 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस मानी गई है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।

मिलेंगे आधुनिक फीचर

BNC Challenger S110 इ-स्कूटर एक प्रीमियम व्हीकल है जो अपने हाई-एन्ड टेक्नोलॉजी के साथ आपको एक बढ़िया राइडिंग एक्सपेरिएंस दे सकता है। इस इ-स्कूटर में आपको मिलती है एक डिजिटल स्क्रीन जिसमे स्कूटर से जुडी सभी अपडेट आपको मिलती रहती हैं। साथ ही इसमें आपको मिलेगी सभी LED लाइट, फास्ट चार्जर, राइडिंग मोड, रिवर्स गियर, USB पोर्ट, कीलेस एंट्री, एंटी-थेफ़्ट अलार्म व और भी बोहोत से एडवांस टेक के फीचर।

इस नए Challenger S110 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं 14-इंच के एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक व 90/90 R14 ट्यूबलेस टायर। इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे की तरफ लीडिंग लिंक, एंटी-dive, 4-पॉइंट अडजस्टेबल व पीछे के टायर में 4-पॉइंट अडजस्टेबल सस्पेंशन।

ये BNC Challenger S110 इ-स्कूटर 200 किलो की लोडिंग कैपेसिटी के साथ मिलता हैं जो आपके रोजाना के कामों के लिए काफी बढ़िया रहेगा। अभी तक कंपनी ने इस इ-स्कूटर की लांच डेट नहीं बताई हैं लेकिन आप इसको कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।

यह भी देखिए: 201Km रेंज के साथ लांच हुई सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक – जानिए आकर्षक कीमत