Skoda भारत में लांच करेगा अपनी सबसे प्रीमियम व बढ़िया गाड़ियां, कीमत रहेगी इतनी किफायती

स्कोडा की नई आने वाली गाड़िया 

स्कोडा ऑटो इंडिया अब देश में अपनी भारत 2.0 नीति के हिस्से के रूप में कई नए मॉडलों को लांच करने की तैयारी कर रहा है। यहां चार आने वाले स्कोडा कारों के बारे में जानकारी है जो आने वाले समय में भारत के सड़कों पर दस्तक देने की उम्मीद है। कजच कारमेकर का लक्ष्य है की वह टक्कर का बाजार में अपना भाग और बिक्री मात्रा बढ़ा कर देश के प्रतिष्ठित बाजार में स्थापित हो सके, जिसमें स्थानीय जरूरतों और पसन्दी के अनुसार उत्पादों को पेश किया जाए।

1. नई स्कोडा कॉम्पैक्ट SUV

नई स्कोडा कॉम्पैक्ट सुव
नई स्कोडा कॉम्पैक्ट सुव

स्कोडा ने घोसना की है की वह मार्च 2025 तक भारत में एक नया सुब-4 मीटर SUV इंट्रोडूस करेगी। ये कॉम्पैक्ट SUV MQB -AO -IN प्लेटफार्म पर आधारित होगा, जो वॉक्सवैगन ग्रुप का मॉडुलर आर्किटेक्चर का स्थानीय रूपं है। नया स्कोडा कॉम्पैक्ट SUV इस सेगमेंट में मारुती सुजुकी विटारा ब्रेज़्ज़ा, हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा XUV300 जैसे कॉम्पिटिटर के साथ टक्कर लेगा। ये कॉम्पैक्ट SUV स्कोडा के सिग्नेचर डिज़ाइन एलिमेंट्स, जैसे की बटरफ्लाई ग्रिल्ल, LED हेडलाइट और तैलीगत, और एक स्पेसियस केबिन के साथ आएगा।

2. स्कोडा Enyaq iV

स्कोडा Enyaq iV
स्कोडा Enyaq iV

स्कोडा का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल भारत के मार्किट के लिए Enyaq iV होगा,जो की अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में पहले से ही बिक रहा है। Enyaq iV वॉक्सवैगन ग्रुप के MEB प्लेटफार्म पर आधारित है,जो इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए निर्माण किया गया है। Enyaq iV एक पूरी तरह से बुइलट यूनिट (CBU)के रूप में इम्पोर्ट किया जायेगा और यह प्रीमियम सेगमेंट में प्राइस किया जायेगा। Enyaq iV में कई फीचर भी होंगे जैसे की एक 13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गए है,एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, और विभिन्न ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी दिए गए है।

3. नई स्कोडा सुपर्ब

नई स्कोडा सुपर्ब
नई स्कोडा सुपर्ब

स्कोडा की फ्लैगशिप सेडान सुपर्ब जल्द ही होगी भारत में अपडेट। नया स्कोडा सुपर्ब नए MQB प्लेटफार्म पर आधारित होगा और एक नए डिज़ाइन भाषा को लाएगा, जो स्कोडा विज़नC कांसेप्ट से प्रभावित है। नया सुपर्ब एक स्पेसियस और लुक्सुरिओउस केबिन भी प्रदान करेगा, जिसमें कई फीचर शामिल होंगे जैसे की एक 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक केंटन साउंड सिस्टम, तीन-जोन क्लीमट कण्ट्रोल , वेन्टीलेटेड सीट, और एक वर्चुअल कॉकपिट।

4. नई स्कोडा ओक्टाविआ

नई स्कोडा ओक्टाविआ
नई स्कोडा ओक्टाविआ

स्कोडा का पॉपुलर सेडान ओक्टाविआ भारत में जल्दी ही एक फेसलिफ्ट अपडेट पायेगा। 2024 ओक्टाविआ फेसलिफ्ट में कुछ माइनर कॉस्मेटिक बदलाव होंगे, जैसे की एक नया फ्रंट बम्पर,नए LED हेडलाइट और तैलाइट और नए एलाय व्हील के साथ।ओक्टाविआ फेसलिफ्ट वही 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से संचालित रहेगा जो 190 bhp और 320 Nm टार्क उत्पन्न करता है। यह एक 7-स्पीड ड्यूल-क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जायेगा।

यह भी देखिए: भारत में जल्द लांच होंगी 3 प्रीमियम 7-सीटर SUV, नई Toyota Fortuner से नई Alcazar तक