ये हैं आने वाली 5 कमाल की इलेक्ट्रिक गाड़ियां जिनकी कीमत होगी 10 लाख से कम

Top 5 Upcoming Electric Cars

भारत में हर दिन एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च हो रहा है जिनमे ने केवल बढ़िया फीचर मिलते हैं बल्कि बढ़िया रेंज भी देखने को मिलती है। हालही में लॉन्च हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ देश के लोगों का काफी बढ़िया रुझान बना है क्यूंकि अभी के समय के इलेक्ट्रिक व्हीकल पहले की तरह धीमा और कम फीचर वाले व महंगा नहीं हैं। आज हम इस आर्टिकल में देखने जा रहे हैं उन 5 आने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में जिनकी कीमत होगी 10 लाख से कम। आये देखते हैं 5 कमाल की इलेक्ट्रिक गाड़ियां।

1. Renault Kwid EV

Renault Kwid EV
Renault Kwid EV

Renault Kwid भारत की एक काफी प्रशिद गाडी है जो अब इलेक्ट्रिक वैरिएंट में लांच होने जा रही है। यह गाडी 200 किलोमीटर की रेंज के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर में आएगी जो एक काफी बढ़िया बात है। कंपनी ने इस गाडी की कीमत का अन्ताज़ा 8 लाख से 13 लाख दिया है जो की एक काफी किफायती कीमत है इस प्रकार की गाडी के लिए। ये नई Renault Kwid EV 2024 के आखिर तक भारतीय बाजार में लॉन्च होगी किसकी टक्कर MG Comet, Tiago EV और Wagon-R EV से होगी।

2. Maruti Suzuki Wagon-R EV

Maruti Suzuki Wagon-R EV
Maruti Suzuki Wagon-R EV

Maruti Suzuki की Wagon-R एक काफी सफल गाडी है और ये भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली तीन गाड़ियों में से एक है। अब मारुती सुजुकी इसका इलेक्ट्रिक वैरिएंट निकलने की तयारी में है जिसका मुकाबले Tiago EV और Comet EV से होगा। यह गाडी 130 किलोमीटर की रेंज के साथ लांच होगी जिसके टॉप मॉडल में 220 किलोमीटर से अधिक की रेंज मिलने की उम्मीद है। कंपनी के मुताबित Wagon-R EV की कीमत होगी 8.50 lakh से लेकर 12 लाख रुपए तक।

3. Mahindra eKUV100

Mahindra eKUV100
Mahindra eKUV100

हालही में Mahindra ने अपनी कमाल की इलेक्ट्रिक SUV को लांच किया था जिसका नाम था XUV400 EV और इस गाडी को काफी प्रशंशा मिली। अब Mahindra अपनी बजट इलेक्ट्रिक SUV पर काम कर रहा है और बोहोत जल्द इससे भारतीय बाजार में उतारेगा। सूत्रों से पत्ता चला है की इस गाडी की शुरुवाती कीमत होगी 9 से 10 लाख रुपए और साथ ही इसमें 200 किलोमीटर से अधिक रेंज भी मिलने की आशंका है। यह एक कमाल की इलेक्ट्रिक SUV होने वाली है जिसका अभी तक कोई कम्पटीशन नहीं आया है।

4. Tata Nano EV

Tata Nano EV
Tata Nano EV

Tata बोहोत जल्द अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को लांच करने जा रहा है जिसका नाम है Tata Nano EV। ये गाडी पहला पेट्रोल में उपलब्ध थी लेकिन कम सेल के कारण कंपनी को इससे बंद करना पड़ा, अब Tata Motors अपनी इस छोटी गाडी को दोबारा लांच करने जा रहा है लेकिन इस बार ये इसे इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन में लांच करेंगे। इस इलेक्ट्रिक Nano में 25 हार्सपावर और 85 NM ऑफ़ टार्क निकलने वाली इलेक्ट्रिक सिंगल मोटर मिलेगी जिसकी मदत से ये गाडी 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भाग सकेगी । यह उम्मीद लगाई जा रही है की Nano EV का बेस मॉडल मात्र 7 लाख से शुरू होगा जिसमे 150 किलोमीटर से अधिक रेंज मिलेगी।

5. MG Comet EV

MG Comet EV
MG Comet EV

MG Comet EV में मिलता है आपको सिंगल मोटर के साथ 17.3kWh का बैटरी पैक जिसके चलते ये गाडी 42 हार्सपावर और 110 NM तक का टार्क निकाल सकती है। साथ ही ये एक बार पूरा चार्ज होने पर 230 किलोमीटर की रेंज देना में सक्षम है। Comet EV में आपको 3.3 kW का चार्जर मिलता है जो गाडी को 10 से 80% तक चार्ज केवल 5 घंटों में कर देता है और 7 घंटों में पूरा 100%। कंपनी का कहना है की Comet की बढ़िया रेंज के चलते ये 519 रुपए की बिजली से 1000 किलोमीटर तक चल सकती है। अगर आप ये गाडी अपनी दिन प्रतिदिन के कामों के लिए शहर में चलते हैं तो केवल ₹519 रुपए में आप इसे पूरा महीना चला सकते है। इसके चलते ये इलेक्ट्रिक गाडी देश की सबसे किफायती गाडी भी बन गई है।