ये इलेक्ट्रिक कार चलेगी केवल ₹519 रुपए महीने पर, जानिए कैसे और खास बातें

MG Comet EV Electric Car

MG ने अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार को लांच कर दिया है जिसकी शुरुवाती कीमत राखी है केवल 7.98 लाख रुपए। MG Comet EV देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाडी है जिसमे काफी बढ़िया फीचर्स और रेंज देखने को मिलती है। कंपनी ने इस गाडी को भले ही आकार में छोटा बनाया है लेकिन इसको काफी प्रीमियम लुक और आधुनिक फीचर्स दिए हैं। ये इलेक्ट्रिक गाडी एक बार पूरा चार्ज होने पर तकरीबन 240 किलोमीटर की रेंज देना में सक्षम है और साथ ही ये 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से ज्यादा पर भाग सकती है जो की एक काफी बढ़िया बात है। अगर आप एक काम बजट की बढ़िया और प्रीमियम गाडी चाहते हैं तो MG Comet EV आपके लिए एक सबसे बढ़िया ऑप्शन बन सकता है। और साथ ही कंपनी ने दावा किया है की ये गाडी केवल ₹519 रुपए में 1000 किलोमीटर से अधिक चल सकती है। आइये देखते हैं इसके फीचर और क्या रहेगी चलने की कीमत।

चलेगी ₹519 रुपए में 1000 KM

MG Comet EV
MG Comet EV

MG Comet EV में मिलता है आपको सिंगल मोटर के साथ 17.3kWh का बैटरी पैक जिसके चलते ये गाडी 42 हार्सपावर और 110 NM तक का टार्क निकाल सकती है। साथ ही ये एक बार पूरा चार्ज होने पर 230 किलोमीटर की रेंज देना में सक्षम है। Comet EV में आपको 3.3 kW का चार्जर मिलता है जो गाडी को 10 से 80% तक चार्ज केवल 5 घंटों में कर देता है और 7 घंटों में पूरा 100%। कंपनी का कहना है की Comet की बढ़िया रेंज के चलते ये 519 रुपए की बिजली से 1000 किलोमीटर तक चल सकती है। अगर आप ये गाडी अपनी दिन प्रतिदिन के कामों के लिए शहर में चलते हैं तो केवल ₹519 रुपए में आप इसे पूरा महीना चला सकते है। इसके चलते ये इलेक्ट्रिक गाडी देश की सबसे किफायती गाडी भी बन गई है।

फीचर और कीमत

MG Comet EV Interior
MG Comet EV Interior

Comet EV में एक से बढ़ कर एक फीचर देखने को मिलता है जैसे की एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो प्ले, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट, ड्यूल स्क्रीन, कीलेस एंट्री, ABS, EBD, ड्यूल एयर बैग, फ़ास्ट चार्जर, क्लाइमेट कण्ट्रोल, रिमोट बूट ओपनर, और स्टीयरिंग कण्ट्रोल जैसे सभी आधुनिक फीचर्स। यह गाडी काफी बढ़िया ऑप्शन है अगर आप एक छोटी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार चाहते हैं तो। कंपनी ने इसकी शुरुवाती कीमत राखी है केवल 7.98 लाख रुपए जो की एक बढ़िया कीमत है और इसकी टक्कर की कार Tiago EV से ₹71,000 रुपए काम भी है।