मात्र ₹8,200 रुपए की EMI पर मिलेगी भारत की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक

भारत के अंदर इस वक्त इलेक्ट्रिक व्हीकल का मार्किट बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। इस वक्त भारत के अंदर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़ रही है। इस डिमांड को पूरा करने के लिए कई सारी कम्पनिया बढ़िया परफॉरमेंस वाली इलेक्ट्रिक स्कूटरों का निर्माण तो कर रही है। लेकिन मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट के लिए कुछ ही कम्पनिया भारत में ऐसी है, जो की अच्छी हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को बना रही है।

इन्ही कुछ कंपनियों में से एक Ultraviolette है। यह एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर कंपनी है। इस कार की Ultraviolette F77 एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हाई परफॉरमेंस बाइक है। भारत के अंदर Ultraviolette F77 अपने लांच से ही सभी ग्राहकों के बिच में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय होती चली जा रही है। दमदार परफॉरमेंस और मॉडर्न स्टाइलिंग

आकर्षक डिज़ाइन

Ultraviolette F77
Ultraviolette F77

Ultraviolette F77 में आपको स्ट्रीट फाइटर थीम का डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको फुल साइड फायरिंग देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको sleek LED हेडलाइट दी गई है, जो की सिग्नेचर V आयकर की LED DRLs के साथ आता है। इस बाइक में आपको प्रीमियम फील देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको क्लिप ऑन हैंडल बार और चिसेलेड टैंक जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

Ultraviolette F77
Ultraviolette F77

Ultraviolette F77 में एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इस बाइक में पको 25 Kwh की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। यह मोटर इस बाइक में 90 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस बाइक में आपको तीन स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। यह बाइक मत्र 2.9 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार को भी बड़े ही आराम से पार कर देती है। इस बाइक में आपको 147 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। यह मोटरसाइकिल एक 4.2 Kwh की बैटरी के साथ आती है। इस बैटरी के कारण आपको इस बाइक में 130 km की रेंज देखने को मिल जाती है।

विशेषतामान
इलेक्ट्रिक मोटर25 KWh
पीक टार्क90 Nm
गियरबॉक्सतीन स्पीड
0 से 60 kmph की रफ़्तार2.9 सेकंड
टॉप स्पीड147 kmph
बैटरी4.2 KWh
रेंज130 km

किफायती कीमत

Ultraviolette कंपनी की F77 भारत के अंदर दो वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : स्टैण्डर्ड और टॉप स्पेस Recon । इसके अलावा इस बाइक के लिए Ultraviolette ने अभी हाल ही में कुछ लिमिटेड वैरिएंट भी निकला है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती राखी गई है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹3,80,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹5.60 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटइक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंटEMI
स्टैंडर्डरु. 3.80 लाखरु. 76,000रु. 8,144
रिकॉनरु. 4.55 लाखरु. 91,000रु. 9,748
स्पेस एडीशनरु. 5.60 लाखरु. 1.12 लाखरु. 11,999

यह भी देखिए: नए TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने का खर्च, इतनी बड़ी कीमत