570Km रेंज के साथ BYD भारत में लांच करेगा अपनी नई इलेक्ट्रिक कार – जानिए कीमत

BYD सील इलेक्ट्रिक कार

BYD एक चिनेसे इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी मॉडर्न टेक्नोलॉजी और परफॉरमेंस के कारण जानी जाती है। भारत के अंदर यह एक नई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी है। यह कंपनी भारत में जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लांच करने वाली है। इस कार का नाम BYD सील होगा। सील एक मिड साइज फास्टबैक सेडान है। यह कार ग्लोबल मार्किट में पहले ही लांच हो चुकी ही।

ग्लोबल मार्किट में यह कार टेस्ला मॉडल 3, हुंडई Ioniq 5 और वॉक्सवैगन ID 4 जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है। यह कार को BYD ने e प्लेटफार्म 3 पे बनाया है। BYD सील में पको CBT टेक्नोलॉजी इसके बैटरी पैक में देखने को मिल जाती है। यह कार आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है, अगर आप एक नई इलेक्ट्रिक सेडान कार की तलाश कर रहे है।

आकर्षक डिज़ाइन

BYD सील
BYD सील

BYD Seal में आपको क्लीन और एयरोडायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको कुछ क्विर्की एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को बाकि सभी गाड़ियों से अलग बनती है। इस कार में आपको U आकार की हेडलाइट देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको स्लीक ग्रिल भी दी गई है, जो की क्रोम की स्ट्रिप के साथ आती है। इस कार के रियर में आपको LED टेल लाइट भी देखने को मिल जाती है ।

दमदार परफॉरमेंस

BYD सील
BYD सील

BYD सील में आपको 82.5 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी इस कार में 570 km की शानदार रेंज बड़े ही आराम से देदेती है। इस कार में आपको ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाती है। BYD सील में आपको रियर व्हील ड्राइव और आल व्हील ड्राइव जैसे दो ड्राइव वैरिएंट देखने को मिल जाते है।

इस कार में आपको रियर व्हील ड्राइव में 272 PS की पावर और 330 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। वही इस कार के आल व्हील ड्राइव में आपको 544 PS की पावर और 660 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरमान
बैटरी क्षमता82.5 kWh
रेंज570 km
बैटरी टेक्नोलॉजीब्लेड
ड्राइव वैरिएंटरियर व्हील ड्राइव, आल व्हील ड्राइव
पावर (रियर व्हील ड्राइव)272 PS
पीक टार्क (रियर व्हील ड्राइव)330 Nm
पावर (आल व्हील ड्राइव)544 PS
पीक टार्क (आल व्हील ड्राइव)660 Nm

किफायती कीमत

BYD सील एक शानदार इलेक्ट्रिक सेडान कार है। इस कार में आपको मॉडर्न फीचर्स, दमदार परफॉरमेंस और स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह कार अभी तक भारत में लांच नहीं हुई है, लेकिन यह कार जल्द ही भारत में 5 मार्च 2024 को लांच कर दी जाएगी। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी ने कोई भी बात नहीं बताई है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹60 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

यह भी देखिए: नए TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने का खर्च, इतनी बड़ी कीमत