नए TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने का खर्च, इतनी बड़ी कीमत

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर का बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट

TVS iQube देश का सबसे पावरफुल व सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है जिसमे आपको मिलती है कमाल की परफॉरमेंस और रेंज। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ब्रांड ने काफी स्ट्रांग बिल्ट क्वालिटी व आकर्षक डिज़ाइन के साथ बनाया है जिसके हाई-एन्ड टेक के फीचर इसको और भी शानदार बना देते हैं।

इस TVS iQube S इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी अडवेंस टेक मिलती है जो आपको काफी बढ़िया अनुभव दे सकती है। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसकी बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट।

TVS iQube स्कूटर का बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट

TVS iQube Scooter Battery
TVS iQube Scooter Battery

एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के ओनर के मन्न में ये सबसे बड़ा सवाल आता है की इसकी बैटरी बदलवाने में कितना खर्चा आता है? TVS iQube आपको मिलती है 3.4 kWh तक की IP67 पावर रेटिंग की लिथियम-आयन बैटरी मिलती है जिसकी कंपनी तीन साल व 50,000 किलोमीटर तक की वारंटी देती है।

आप इस वारंट पीरियड को बढ़वा भी सकते हैं कुछ एक्स्ट्रा पैसे भर कर। ये iQube की बैटरी पैक NMC लिथियम-आयन होता है। इस TVS iQube स्कूटर की बैटरी बदलवाने में ₹56,900 रुपए से लेकर 72,000 रुपए तक का खर्चा आता है।

TVS iQube में आपको मिलेंगे सबसे एडवांस फीचर

TVS iQube S
TVS iQube S

TVS iQube में आपको सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम व आधुनिक स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है एक 7″ की टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले जिसमे आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर बोहोत से आधुनिक फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो वैरिएंट आते हैं एक स्टैंडर्ड व दूसरा S। इनकी कीमत शुरू होती है ₹1,34,900 रुपए से जो जाती है ₹1,55,500 रुपए की एक्स-शौरूम तक। ये एक काफी प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकता है।

हाई-परफॉरमेंस मोटर व बैटरी

एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के मालिक के मन्न में ये सबसे बड़ा सवाल आता है की इसकी बैटरी बदलवाने में कितना खर्चा आता है? TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है 3.4 kWh तक की IP67 पावर रेटिंग की लिथियम-आयन बैटरी मिलती है जिसकी कंपनी तीन साल व 50,000km तक की वारंटी देती है।

आप इस वारंट पीरियड को बढ़वा भी सकते हैं कुछ एक्स्ट्रा पैसे भर कर। ये TVS iQube की बैटरी पैक NMC लिथियम-आयन होता है। इस TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने में ₹56,850 रुपए से लेकर 71,500 रुपए तक का खर्चा आता है।

यह भी देखिए: Ola S1 Pro स्कूटर की बैटरी बदलने में आता है इतना खर्च – कीमत जान चौंक जाएंगे आप