Hyundai भारत में लांच करेगा सेगमेंट की 2 सबसे पावरफुल SUV – जानिए कीमत व लांच डेट

हुंडई की नई आने वाली SUVs

हुंडई भारत के अंदर दूसरी सबसे बड़ी कारमेकर कंपनी है। यह कंपनी भारत के अंदर अपने SUV सेगमेंट को और भी ज्यादा मजबूत बनाना चाहती है, क्युकी भारत के ऑटोमोबाइल मार्किट में SUVs की डिमांड हर रोज़ बढ़ती ही चली जा रही है। हुंडई जल्द ही इस साल अपनी दो नई SUVs को भारत में लांच करेगी। इन दो SUVs में से एक हुंडई की क्रेटा N लाइन होगी और दूसरी Alcazar फेसलिफ्ट।

1. हुंडई क्रेटा N लाइन

हुंडई क्रेटा N लाइन
हुंडई क्रेटा N लाइन

हुंडई की क्रेटा N लाइन असल में हुंडई की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार क्रेटा का ही एक स्पोर्टियर अवतार होगी। इस कार को अभी हाल ही में एक नया फेसलिफ्ट अवतार देखने को मिला है। क्रेटा N लाइन में आपको कॉस्मेटिक बदलाव के साथ साथ कुछ मैकेनिकल बदलाव भी देखने को मिल जायेंगे, जो की इस कार को आम क्रेटा से अलग बनाएंगे। इस कार में आपको एक्सटेरियर में नए फ्रंट और रियर बम्पर देखने को मिल जायेंगे, साथ ही इस कार में आपको सीड स्कर्ट्स, कंस्ट्राट रेड एक्सेंट, N लाइन एम्ब्लेम्स और N लाइन स्पेस के एलाय व्हील भी देखने को मिल जायेंगे।

हुंडई क्रेटा N लाइन में आपको आल ब्लैक थीम, एल्युमीनियम पैडल्स, N लाइन स्पेस इन्सेर्ट्स गियर लीवर और स्टीयरिंग व्हील पे देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको लेवल 2 का ADAS सिस्टम भी देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको 1.5 लीटर का चार सिलिंडर वाला टर्बो पेट्रल इंजन देखने को मिल जायेगा, यह इंजन इस कार में 158 bhp की पावर और 253 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। यह कार जल्द ही अप्रैल 2024 तक भारत में लांच हो सकती है।

2. हुंडई अलकाज़ार

हुंडई अलकाज़ार
हुंडई अलकाज़ार

हुंडई अलकाज़ार एक जानी मानी लोकप्रिय SUV है। इस SUV को हुंडई कंपनी जल्द ही एक नया फेसलिफ्ट अवतार देने वाली है। अलकाज़ार एक सेवन सीटर वर्शन है क्रेटा का। इस कार को जून 2021 में पहेली बार लांच किया गया था। इस कार के नए फेसलिफ्ट अवतार में आपको नया एक्सटेरियर डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको नई फ्रंट ग्रिल, रिवाइज्ड हेडलैंप और टेल लैंप देखने को मिल जायेंगे।

इस कार के इंटीरियर में भी आपको नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको 2.0 लीटर का डीजल इंजन और 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा। यह दोनों ही इंजन 6 स्पीड मैन्युअल या आटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आएंगे। इस कार को हुंडई सितम्बर 2024 तक भारत में लांच कर देगी।

यह भी देखिए: 570Km रेंज के साथ BYD भारत में लांच करेगा अपनी नई इलेक्ट्रिक कार – जानिए कीमत