2 सबसे कम्फर्टेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर जिनमे मिलेंगे सबसे बड़े टायर

2 सबसे बड़े टायर वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर

अभी के समय में भारत में हर प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे आपको मिलती है बढ़िया रेंज व परफॉरमेंस। आज हम बात करने जा रहे हैं देश के सबसे कम्फर्टेबल व लक्ज़री इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में जिनमे आपको मिलेंगे सबसे बड़े 16 इंच के टायर। अभी देश में केवल दो ब्रांड ने बड़े टायर वाले स्कूटर मार्कर में लांच किये हुए हैं एक BGauss व दूसरा Okinawa। आइये जानते हैं इन दोनों बड़े टायर वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में पूरी बात।

1. BGauss D15

BGauss D15
BGauss D15

BGauss D15 स्कूटर दो वैरिएंट में आता है i व Pro जिनमे आपको मिलते हैं 6 कलर ऑप्शन। इस D15 स्कूटर में आपको मिलती है 1500W की पावरफुल ब्लड्स मोटर जिसके साथ कनेक्ट है एक 3.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक। इस मोटर और बैटरी के साथ BGauss निकालता है 60km/h की टॉप स्पीड व 115km से 120km की लम्बी रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। आपको इस स्कूटर के साथ एक फास्ट चार्जर भी मिलता है जो इसे मात्र 5-6 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।

D15 स्कूटर एक प्रीमियम व कम्फर्टेबले स्कूटर जिसमे आपको मिलते हैं आपको सभी एडवांस फीचर। इस BGauss D15 स्कूटर में आपको 16-इंच के एलाय मिलते हैं जो ख़राब रास्तों पर भी काफी कम्फर्ट देते हैं। साथ ही इस D15 में आपको मिलती है डिजिटल स्क्रीन, LED लाइट, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, ट्यूबलेस टायर, USB चार्जर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, रिमोट स्टार्ट, एंटी-थेफ़्ट अलार्म व और भी बोहोत से फीचर।

2. Okinawa Okhi-90

Okinawa Okhi-90
Okinawa Okhi-90

Okinawa OKHI-90 में आपको मिल जाती है एक पावरफुल 3.6kWh लिथियम-आयन बैटरी जो की एक रिमूवेबल बैटरी है।इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है 2500W की पावरफुल BLDC मोटर जो निकालती है 3800W की पीक पावर। इस Okhi-90 स्कूटर की मोटर व बैटरी के साथ निकलती है 90km/h की टॉप स्पीड व इसकी लिथियम-आयन बैटरी एक बार पूरा चार्ज होने पर देगी 160 किलोमीटर की लम्बी रेंज।

इस नए OKHI-90 में आपको मिल जाती है एक पावर पॉवरट्रेन। अगर बात करे इसके फीचर की तो ब्रांड ने इसमें सभी प्रीमियम फीचर को दाल इसे एक लक्ज़री लुक दिया। Okinawa Okhi-90 में आपको मिलेगी एक 5″ की TFT टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट स्क्रीन पर ही ले सकते हैं। साथ ही इसमें 16-इंच के टायर एलाय व्हील के साथ मिलते हैं।

यह भी देखिए: 3 साल की वारंटी के साथ मिलेगा नया Odysse E2Go इलेक्ट्रिक स्कूटर