3 साल की वारंटी के साथ मिलेगा नया Odysse E2Go इलेक्ट्रिक स्कूटर

Odysse E2Go इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज एक से बढ़ कर एक एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनकी काफी किफायती कीमत और सस्ती राइडिंग कॉस्ट है। आज हम जिस स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Odysse E2Go इलेक्ट्रिक स्कूटर। इस स्कूटर में आपको मिलती है बढ़िया मोटर और बैटरी जिनकी कंपनी पुरे तीन साल की वारंटी देती है।

इस स्कूटर में आपको धीमी स्पीड मिलती है जिसके कारण आपको इसे चलने के लिए न लाइसेंस की जरुरत और न ही रजिस्ट्रेशन की। आइये जानते हैं Odysse E2Go इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसकी कीमत और EMI प्लान।

मिलेगी बढ़िया परफॉरमेंस व लम्बी रेंज

Odysse E2Go
Odysse E2Go

Odysse E2Go इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिल जाती है एक 250W की पावरफुल मोटर जो निकालती है बढ़िया पावर। साथ ही इसमें आपको मिलते हैं दो बैटरी ऑप्शन एक लीड-एसिड और दूसरा लिथियम-आयन। इस मोटर व बैटरी के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर निकालता है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व जाता है 60 किलोमीटर तक की दूरी तक। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस इ-स्कूटर के लिए। कंपनी इसके साथ आपको एक फास्ट चार्जर भी देती है जो इसको मात्र 3 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।

नॉमिनल फीचर

Odysse E2Go इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिल जाते हैं काफी सारे बढ़िया फीचर जो इसको एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक डिजिटल स्क्री, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, रिवर्स गियर, USB चार्जिंग पोर्ट, तीन राइडिंग मोड व और भी बोहोत से आकर्षक फीचर। अगर आपको एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

कीमत व EMI प्लान

नए Odysse E2Go इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो बैटरी ऑप्शन मिल जाते हैं लीड-एसिड और लिथियम-आयन। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹71,100 रुपए से जो की एक काफी किफायती कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹15000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹2000 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले तीन साल तक।

यह भी देखिए: 135km रेंज और बढ़िया स्पीड के साथ मिलेगा BGauss C12i स्कूटर