250km रेंज के साथ लांच हुई भारत की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार

Vayve Mobility ने लांच की नई EVA सोलर इलेक्ट्रिक गाडी

आज भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मार्किट सबसे ज्यादा तेज़ी से बढ़ रही है व हर दिन नई नई टेक्नोलॉजी के साथ मॉडर्न इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच हो रहे हैं। अब देश में Vayve Mobility ने अपनी पहली सोलर इलेक्ट्रिक गाडी को लांच कर देश को एक नई टेक्नोलॉजी की तरफ आकर्षित किया। इस सोलर इलेक्ट्रिक गाडी से पर्यावरण को भी फायदा होगा व इसके किफायती होने के कारण आपको बढ़िया बचत मिलेगी। आइये जानते हैं इस देश की पहली सोलर इलेक्ट्रिक गाडी के बारे में पूरी बात।

टॉप स्पीड 70km/h
0-40 अक्सेलरेशन5 सेकंड
रेंज250km
सोलर रेंज10km/day
चार्जिंग टाइम4 घंटे
कीमत₹7 लाख

मोटर, बैटरी, चार्जिंग व परफॉरमेंस

Vayve Mobility
Vayve Mobility

Vayve Mobility की ये सोलर इलेक्ट्रिक कार एक हाई-एन्ड व एडवांस व्हीकल है जिसमे आपको पावरट्रैन मिलती है एक प्लग-इन 14kWhr Li-Ion। इस गाडी में आपको रेटेड पावर मिलती है 6kW की जो देती है 12kW की पीक पावर और 40NM का टार्क। इस इलेक्ट्रिक गाडी में आपको मिलती है एक लिक्विड कूल्ड PMSM मोटर जो गाडी के रियर व्हील को पावर देती है। इसमें आपको सिंगल स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

केवल इतना ही नहीं इस गाडी के साथ कंपनी देती है एक 15A सॉकेट चार्जर जो इसको 4 घंटों में चार्ज करेगा व एक CCS2 DC फास्ट चार्जर जो इसको मात्र 45 मिनट में चार्ज कर देगा। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस वाली इलेक्ट्रिक गाडी है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देगी। इसमें आपको एक बार पूरा चार्ज होने पर मिलती है 250 किलोमीटर की रेंज व इसमें जीरो से 40 की स्पीड 5 सेकंड में पकड़ने की अक्षमता है। अगर बात करें इसकी टॉप स्पीड की तो ये गाडी 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक भाग सकती है।

मिलेंगे एडवांस फीचर

Vayve Mobility
Vayve Mobility

इस सोलर इलेक्ट्रिक गाडी में आपको मिलते हैं काफी सारे बढ़िया फीचर जो इसको एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस इलेक्ट्रिक गाडी में 2 एडल्ट व एक बच्चे की सीटिंग कैपेसिटी मिलती है। अगर बात करें इसके फीचर की तो इसमें आपको मिलेगा एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसमे आप एप्पल कार प्ले व एंड्राइड ऑटो दोनों को चला सकते हैं।

साथ ही इसमें आ जाती है आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, पैनोरमिक सनरूफ, LED लाइट, डिस्क ब्रेक, 6-वे ड्राइवर सीट एडजस्टमेंट, ड्राइवर एयर बैग, IP68 सर्टिफाइड पॉवरट्रेन, व और भो बोहोत से एडवांस फीचर। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक कार है जो रोजाना 10 किलोमीटर केवल सोलर एनर्जी के साथ चलने की अक्षमता रखती है। इस इलेक्ट्रिक सोलर गाडी की कीमत राखी गई है ₹7 लाख रुपए एक्स-शोरूम व इसकी डिलीवरी अब बोहोत जल्द शुरू होने वाली हैं।

यह भी देखिए: 80km रेंज के साथ मिलेगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल, केवल ₹4,000 में खरीदें