Hero Splendor इलेक्ट्रिक कन्वर्शन किट, देगी 150km से अधिक रेंज

अपनी Hero Splendor में लगवाएं इलेक्ट्रिक कन्वर्शन किट

अभी के समय में भारत में एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी आ गई है जो आपके साधारण पेट्रोल या ICD व्हीकल को इलेक्ट्रिक में बदल देंगे। GoGoA1 एक इलेक्ट्रिक कन्वर्शन किट मैन्युफैक्चरर है जो काफी सारे मॉडल के लिए इलेक्ट्रिक किट बनाते हैं। आज हम जिसकी बात करने जा रहे हैं वो है Hero स्प्लेंडर की किट। हीरो स्प्लेंडर एक सबसे मशहूर बाइक है जिसको लोग काफी पसंद करते हैं। आप भी अब अपनी पुरानी स्प्लेंडर को इलेक्ट्रिक में बदल सकते हैं।

कितनी होगी किट की कीमत

Hero
Hero

GoGoA1 एक महाराष्ट्र स्थित इलेक्ट्रिक कन्वर्शन किट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जिनके पास काफी सारे मॉडलों की किट मिलती है। आप भी अपनी पुरानी हीरो स्प्लेंडर बाइक में ये किट लगवा सकते हैं केवल ₹35000 की कीमत पर। इस किट के बाद आपकी स्प्लेंडर 151 किलोमीटर तक की रेंज देगी एक बार पूरा चार्ज होने पर। कंपनी RTO अप्रूवल के साथ ये किट देता है जिसके बाद आपको कोई भी झंझट नहीं पड़ेगा व आप आराम से अपनी इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर को चला सकते हैं।

GoGoA1 का मकसद है की वे आपकी पुरानी दो, तीन व चार पहिया वाहन को इलेक्ट्रिक में बदलें व आपको एक बढ़िया इलेक्ट्रिक व्हीकल दे जो आपको एक बढ़िया अनुभव देगा। इस किट के बाद आपका खर्च बिलकुल न के बराबर हो जाता है व आप अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को सालों साल भीना किसी दिक्कत के चला सकते हैं।

आपको इलेक्ट्रिक बढ़िया लगें या नहीं लेकिन भविष्य इनका ही होने वाला है व लोग अब इनकी और आकर्षित हो रहे हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल सबसे बढ़िया option है पर्यावरण और एक किफायती राइडिंग एक्सपेरिएंस के लिए। अगर आप भी अपनी बाइक को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करवाना चाहते हैं तो GoGoA1 ब्रांड आपके लिए इसका समाधान ले आया है।

यह भी देखिए: 200km रेंज के साथ लांच होगी Hero Splendor EV बाइक