अब कम डाउन पेमेंट भर कर घर लाएं Tata Tiago EV

Tata Tiago EV है सबसे शानदार किफायती इलेक्ट्रिक कार

भारत में आज सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाडी बेचने वाली ब्रांड है टाटा मोटर जिनकी अभी मार्किट में कुल तीन इलेक्ट्रिक कार मौजूद हैं। अब पूरी दुनिया में लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की और जा रहे हैं, जिसका कारण है इनकी कम ड्राइविंग व मेंटेनन्स कॉस्ट, किफायती कीमत, बढ़िया परफॉरमेंस व लम्बी रेंज। इलेक्ट्रिक गाडी परियावरण के लिए भी काफी बढ़िया बताई गई हैं। टाटा आज अपनी आधुनिक टेक्नोलॉजी की इलेक्ट्रिक गाड़ियों के कारण पहले स्थान पर है व लोग इनकी गाडी सबसे पहले पसंद करते हैं। आज हम जिस कार की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Tiago EV। ये कार कंपनी की सबसे सस्ती व सबसे ज्यादा बिकने वाली है।

मिलती है पावरफुल मोटर व बैटरी

Tata Tiago EV
Tata Tiago EV

इस टाटा Tiago EV में आपको कमाल की परफॉरमेंस के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर भी मिल जाते हैं। इस गाडीके अभी कुल चार वैरिएंट आते हैं XE, XT, XZ+ व XZ+ टेक लक्स। इसमें आपको दो प्रकार के बैटरी ऑप्शन मिलते हैं 19.2kWh व 24kWh जिनकी मदत से ये गाडी देती है 250 किलोमीटर व 315 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। इसमें आपको बढ़िया मोटर मिलती है जो इसे 60bhp की पावर व 110 NM का टार्क देती है। वही हम अगर टॉप मॉडल की बात करे तो वो इसे 74bhp की पावर व 114 NM का टार्क देगी। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज है इस इलेक्ट्रिक हैचबैक के लिए।

टाटा मोटर इस गाडी के साथ देती है 3.3kW व 7.2kW के चार्जर ऑप्शन के साथ। Tiago EV अपने DC फ़ास्ट चार्जर के साथ 10 से 80% चार्ज मात्र 57 मिनट में हो जाती है वही इसका नार्मल चार्जर 8 घंटों का समय लेता है जीरो से 100% चार्जिंग करने में। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक कार है जो आपके दिन प्रतिदिन के काम व लम्बे सफर में बढ़िया साथ देगी।

मिलते हैं सभी आधुनिक फीचर व बढ़िया सेफ्टी

Tata Tiago EV
Tata Tiago EV

Tata Tiago EV एक शानदार इलेक्ट्रिक कार है जिसमे आपको सभी प्रकार के आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिल जाते हैं। इस गाडी में आपको मिलती है एक बढ़िया 7-इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसमे आप एप्पल कार प्ले व एंड्राइड ऑटो दोनों चला सकते हैं। साथ ही इसमें आपको मिलती है डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले जो इसे एक प्रीमियम लुक देने में मदत करती है व गाडी की छोटी से छोटी डिटेल बताती है।

इस गाडी में आपको मिलती है हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग सभी कण्ट्रोल बटन के साथ, क्रूज कण्ट्रोल, तीन ड्राइविंग मोड, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, आटोमेटिक हेडलाइट, रेन सेंसिंग वाइपर व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर जो इस गाडी को एक प्रीमियम व लक्ज़री टच देते हैं।

इसमें आपको काफी सारे सेफ्टी फीचर मिल जाते हैं जैसे की रिवर्स कैमरा, पार्किंग सेंसर, दो एयर बैग, ABS, EBD व और भी काफी बढ़िया फीचर जो आपको एक सेफ ड्राइविंग का अनुभव देंगे। ये गाडी 4 स्टार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है जो इसे और भी आकर्षक व पसंदीदा बनाती है।

कीमत व EMI प्लान

Tata Tiago EV के कुल चार वैरिएंट आते हैं जिनकी कीमत शुरू होती है ₹9.86 लाख रुपए से और जाती है ₹13.71 लाख की ऑन-रोड कीमत तक। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक कार है जो एक बढ़िया कीमत में आपको सभी प्रकार की सुविधा देती है। आप इस कार को अब कम डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं जो की है केवल ₹1,47,199 रुपए। इस डाउन पेमेंट के बाद आपको मात्र ₹17,826 रुपए की क़िस्त देनी होगी प्रतिमाहिने अगले 60 महीनो तक। आप इसकी डाउन पेमेंट ज्यादा भर या महीने बढ़वा कर इसकी क़िस्त को कम करवा सकते हैं।

यह भी देखिए: Ola का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा इतनी कम कीमत में