Tata Nexon EV है भारत की सबसे शानदार इलेक्ट्रिक कार

नई Tata Nexon EV है देश की पहली पसंद

भारत में आज टाटा मोटर सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी बन गई है जिसके पास अभी तीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं Tiago EV, Tigor EV व Nexon EV। कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली Nexon EV का नया मॉडल लांच किया जिसको कमाल का डिज़ाइन व आधुनिक टेक्नोलॉजी मिली। टाटा मोटर इसी के साथ अब आने वाली महीनो में अपनी और भी इलेक्ट्रिक कार मार्किट में उतारने वाला है जैसे की Punch EV व Harrier EV। अभी के समय में देश में Nexon EV ने तहलका मचा रखा है व लोगों ने इसकी हज़ारों में बुकिंग कर दी हैं। इस गाडी में अब तक के सबसे ज्यादा फीचर के साथ सबसे आधुनिक डिज़ाइन मिलता है जिसको लोगों ने बेहद पसंद किया।

डिज़ाइन व नई टेक्नोलॉजी

Tata Nexon EV Facelift
Tata Nexon EV Facelift

नई टाटा Nexon EV का डिज़ाइन पूरी तरह से बदल दिया गया है व अब इसमें आगे व पीछे की तरफ कनेक्टिंग लाइट दी जाती हैं जो इसे एक एडवांस लुक देती हैं। इस गाडी को पूरी तरह से ICE Nexon जैसे बनाया गया है व दोनों गाड़ियों का नया मॉडल लगभग साथ में ही लांच हुआ है। इसमें आपको पूरी तरह से नया इंटीरियर व एक्सटेरियर देखने को मिलेगा नए एलाय व्हील के डिज़ाइन के साथ। टाटा ने भी अपनी Nexon इलेक्ट्रिक के एलाय व्हील का डिज़ाइन जर्मन लक्ज़री कार ब्रांड जैसा ही बना दिया जिसको सबने काफी पसंद किया।

गाडी में अब पहले के मुकाबले ज्यादा बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले व डिजिटल सेंट्रल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। ये गाडी अब देश की सबसे शानदार इलेक्ट्रिक कार बन गई है। इस गाडी में पहली बार स्टीयरिंग व्हील में स्क्रीन दी गई है जिसमे टाटा का लोगो कार को स्टार्ट करने पर दिखता है। इसमें आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल व स्टीयरिंग कण्ट्रोल दोनों टच स्क्रीन में दिए जाते हैं जहाँ पहले बटन का इस्तेमाल किया जाता था।

अब मिलेंगे एडवांस फीचर

Tata Nexon EV Facelift
Tata Nexon EV Facelift

नई Tata Nexon EV में आपको सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर देखने को मिलेंगे जो इसे एक प्रीमियम व लक्ज़री गाडी बनाते हैं। इसमें आपको दो बड़ी डिस्प्ले मिलती हैं जिनमे एक है 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो की स्पेशल Nexon EV के लिए बनाया गया है। इस डिस्प्ले में आप सभी प्रकार के काम कर सकते हैं जैसे की कार के कण्ट्रोल सिस्टम व GPS मैप। इस गाडी में आपको सबसे बड़ी इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलती है जो की 12.3 इंच की है। इस डिस्प्ले में आप सभी काम कर सकते हैं व एप्पल कार प्ले व एंड्राइड ऑटो कनेक्ट कर सकते हैं। इस स्क्रीन में गाडी आपको 360 कैमरा व्यू दिखाएगी जो काफी कमाल का लगता है। इसमें आप app स्टोर भी लोड कर सकते हैं व एंड्राइड की सभी एप्लीकेशन चला सकते हैं जैसे की सभी गेम व नेटफ्लिक्स जैसे।

इस गाडी के टॉप मॉडल में आपको मिल जाती हैं आगे वाली वेन्टीलेटेड सीट जो आपको एक कम्फर्टेबले राइड देंगी। इसमें आपको मिलता है वायरलेस चार्जर, एयर पूरिफिएर, कनेक्ट कार टेक, सनरूफ, JBL म्यूजिक सिस्टम, सबवूफर के साथ। अगर बात करे सेफ्टी की तो इस गाडी में आपको मिलते हैं 6 एयर बैग और ESC स्टैंडर्ड सभी मॉडल के लिए। फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल डिसेंट, एसेंट कण्ट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक व 5 स्टार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग। ये एक शानदार लक्ज़री इलेक्ट्रिक कार है जो आपको बढ़िया कीमत पर मिलती है।

मोटर, बैटरी व चार्जिंग

नई टाटा Nexon EV पहले के मुकाबले 20 किलो ज्यादा हलकी है जिसकी मदत से ये ज्यादा रेंज व परफॉरमेंस देने में सक्षम है। इस गाडी का लॉन्ग रेंज मॉडल 145hp की पावर व 215NM का टार्क निकालता है। इस पावर के साथ ये गाडी देती है बढ़िया अक्सेलरेशन व टॉप स्पीड। ये गाडी जीरो से 10 की स्पीड पकड़ने में केवल 8.9 सेकंड का समय लगाती है जो की काफी बढ़िया है। इसमें आपको तीन ड्राइविंग मोड मिल जाते हैं सिटी, इको व स्पोर्ट जिनकी मदत से आप अपनी ड्राइविंग क्वालिटी चुन सकते हैं।

इसके लॉन्ग रेंज मॉडल में मिलती है 40.5kWh का बैटरी पैक जो अब देगा 465 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। कंपनी इस गाडी की मोटर व बैटरी पर देता है 8 साल व 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी। इसके लॉन्ग रेंज मॉडल के साथ आता है 7.2kW AC चार्जर व ये कार DC चार्जिंग से भी चार्ज हो सकती है 30kW तक। इस गाडी की अब शुरुवाती कीमत है ₹15 लाख रुपए एक्स-शोरूम जो जाएगी ₹20 लाख से अधिक तक। कंपनी का कहना है की इसका टॉप मॉडल अब ₹1.5 लाख रुपए महंगा होगा पिछले टॉप मॉडल के मुकाबले।

यह भी देखिए: अब कम डाउन पेमेंट भर कर घर लाएं Tata Tiago EV