BGauss C12i इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में आज एक से बढ़ कर एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर आ गए हैं जिनमे कमाल की परफॉरमेंस, रेंज व फीचर देखने को मिलते हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल के मुकाबले किफायती व ज्यादा फीचर वाले होते हैं जिसके चलते लोग अब इन्हे ज्यादा लेना पसंद करने लगे हैं। अब आपको हर बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाते हैं व आपकी जरुरत के हिसाब वाले फीचर व परफॉरमेंस के साथ। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बात करने जा रहे हैं उसका नाम है BGauss C12i। ये स्कूटर बढ़िया कीमत, लुक व पावर के साथ आता है जिसको लोगों ने काफी पसंद किया।
देगा बढ़िया परफॉरमेंस व फास्ट चार्जिंग

BGauss C12i इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वैरिएंट आते हैं EX व Max। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 1500W वाली बढ़िया मोटर व 3.2kWh की लिथियम-आयन बैटरी। इस बैटरी व मोटर के साथ ये स्कूटर देता है 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 135 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। ये टॉप स्पीड व रेंज काफी बढ़िया मानी गई है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।
C12i इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 106 किलो है जो इसे परफॉरमेंस व रेंज दोनों बढ़िया देने में मदत करता है। इस स्कूटर के साथ आपको मिलता है एक फ़ास्ट चार्जर जो इसे मात्र 4.30 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। कंपनी ने इसे आराम दायक बनाने के लिए इसकी सीट 765mm ऊँची राखी जो राइडर को बढ़िया कम्फर्ट राइड देती है। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों के लिए बढ़िया रहने वाला है।
मिलते हैं काफी आधुनिक फीचर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर देखने को मिलते हैं जो इसे एक आधुनिक स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको मिलेगी LCD डिस्प्ले, दो राइडिंग मोड (इको व स्पोर्ट), साइड स्टैंड सेंसर, सेफ्टी स्टार्ट स्विच, फ़ास्ट चार्जर व और भी काफी बढ़िया फीचर जो इस स्कूटर को एक शानदार इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाते हैं।
कंपनी ने इस स्कूटर में 23 लीटर का बूट स्पेस दिया है जिसमे आप काफी सारा सामान आराम से रख सकते हैं। इसमें आगे टेलीस्कोपिक सस्पेंशन व पीछे शॉक अब्सॉरबेर दिए हैं। स्कूटर में आपको दोनों टायर में ड्रम ब्रेक दिए जाते हैं कॉम्बी सिस्टम के साथ जो आपको सुरक्षित ब्रेकिंग देगा। C12 में USB चार्जर व LED लाइट जैसे और भी काफी फीचर देखने को मिलते हैं जो आपकी दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल में आएँगी।
कीमत, डाउन पेमेंट व EMI प्लान
BGauss C12i इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट में उपलब्ध है EX व Max जिनकी कीमत शुरू होती है ₹99,999 रुपए एक्स-शोरूम से लेकर ₹1,26,153 रुपए तक। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं मात्र ₹6,307 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹2,996 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 60 महीनों तक। ये एक बढ़िया डील है इस स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं व जल्द से जल्द इसकी डिलीवरी ले सकते हैं।
यह भी देखिए: घर लाएं TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र ₹6500 देकर