ओला S1X 2kW है कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाला ब्रांड है। इनके स्कूटर अब तक के सबसे आधुनिक माने गए हैं जिनमे कमाल के फीचर के साथ परफॉरमेंस भी तगड़ी मिलती है। ओला का सबसे फ़ास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार तक भागता है जिसका मुकाबला अब तक देश में कोई दूसरा स्कूटर नहीं कर पाया है। ओला ने पिछले महीने अपने कुछ किफायती कीमत वाले स्कूटर लांच किये जिसमे S1X सबसे सस्ता है। इस स्कूटर में बढ़िया स्पीड व रेंज के साथ किफायती कीमत मिलती है। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में सभी बाते व क्या रहने वाली है इसकी कीमत।
देता है बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज

ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी का सबसे सस्ता व एंट्री लेवल प्रोडक्ट है जो बढ़िया लुक व परफॉरमेंस के साथ आता है। इस स्कूटर में आपको बढ़िया 2700W की मोटर व 2kW लिथियम-आयन बैटरी मिलती है। ये मोटर और बैटरी की मदत से 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भागता है व इसमें 91 किलोमीटर की बढ़िया रेंज भी मिलती है। कंपनी ने इस स्कूटर के साथ फ़ास्ट चार्जर भी दिया है जो इसे केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है। ये एक किफायती कीमत वाला बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देगा। अगर आप एक कम कीमत वाला फ़ास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
आते हैं आधुनिक फीचर
ओला के S1X 2kW इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया फीचर भी देखने को मिल जाते हैं जो इसके लुक को शानदार व प्रीमियम बनाते हैं। इस स्कूटर में आपको मिलती है एक बढ़िया डिजिटल डिस्प्ले, एलाय व्हील, पावर स्टार्ट, रिमोट स्टार्ट, LED लाइट, USB चार्जर, क्रूज कण्ट्रोल, राइडिंग मोड व और भी काफी सारे आधुनिक फीचर। ये स्कूटर इस बजट में सबसे बढ़िया है व इसकी डिमांड अब सबसे ज्यादा हो गई है। लोगों को लांच के बाद ही इस स्कूटर का लुक पसंद आ गया था व हज़ारों में बुकिंग आ गई थी। ये स्कूटर मार्किट में आते ही काफी साड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों को चुनौती देने वाला है।
जानिए ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान
ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन वैरिएंट में आता है जिनमे S1X 2kW, S1X 3kW व S1X प्लस आते हैं। हम जिस स्कूटर की बात कर रहे हैं वो है सबसे बेस मॉडल S1X 2kW। इस स्कूटर की ऑन-रोड कीमत है ₹97,302 रुपए जो की एक शानदार कीमत है इस प्रकार के बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹4,865 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹2,311 रुपए की एमी देनी होगी हर महीने अगले 60 महीनो तक। ये एक बढ़िया डील है अगर आपको एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर चाइये तो।
यह भी देखिए: Simple One स्कूटर देगा 212km रेंज, घर लाएं ₹7200 देकर