भारत में आज के सम्य में लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ काफी आकर्षित हुए हैं क्यूंकि आज के ई-व्हीकल बढ़िया परफॉरमेंस, रेंज व फीचर के साथ आते हैं। अब सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल कम्पनियाँ ICE से अधिक EV पर ज्यादा ध्यान दे रही है क्यूंकि आने वाले सम्य में सभी प्रकार के वाहन इलेक्ट्रिक हो जायँगे। आज के सम्य में टाटा मोटर देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने वाली कंपनी है व इनकी गाड़ियां सबसे ज्यादा फीचर व सेफ्टी के साथ आती हैं। आज हम टाटा मोटर की Tiago EV के बारे में बात करने जा रहे हैं व जानेंगे क्या है इस गाडी में ख़ास व इसका पूरा EMI प्लान।
मिलती है दमदार मोटर व बैटरी

टाटा Tiago EV कुल सात मॉडल में आती है जीमने दो प्रकार की बैटरी ऑप्शन व एक फ़ास्ट चार्जर का ऑप्शन आता है। इसके मॉडल हैं XE, XT, XZ+, और XZ+ Tech Lux जिनमे फ़ास्ट चार्जर का ऑप्शन बन के एक नया मॉडल बनता है। Tiago EV में दो प्रकार के बैटरी ऑप्शन आते हैं 19.2kWh जो की बेस मॉडल में आती है और 24kWh जो टॉप में। ये दोनों बैटरी 250 किलोमीटर व 315 किलोमीटर की रेंज निकालने में सक्षम हैं। इन बैटरी के साथ Tiago EV 60 bhp व 74 bhp की पावर निकालते हैं और साथ में 110 NM व 114 NM का टार्क। ये एक काफी अच्छी परफॉरमेंस है इस इलेक्ट्रिक हैचबैक गाडी के लिए।
आते हैं सभी कमाल के फीचर
टाटा इस गाडी के साथ देता है दो प्रकार के चार्जर एक स्टैंडर्ड 3.3kW का व दूसरा 7.2kW का फ़ास्ट चार्जर। इसका जो DC फ़ास्ट चार्जर है जो बैटरी को 10% से 80% चार्ज केवल 57 मिनट में कर देता है जो की एक बोहोत अच्छी स्पीड है। Tiago EV चार स्टार ग्लोबल NCAP रैंटिंग के साथ आती है व इसमें काफी सारे सेफ्टी फीचर भी मिल जाते हैं जैसे की ABS ब्रेक, EBD, दो air बैग, पार्किंग सेंसर्स व रिवर्स कैमरा जैसे आधुनिक फीचर। इसके टॉप मॉडल में आपको ड्यूल टोन एलाय व्हील भी देखने को मिलते हैं जो की बेस में आपको नहीं मिलेंगे।
अगर बात करें इसके फीचर की तो टाटा Tiago EV में आपको सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर मिलते हैं। इसमें आ जाती है एक सात इंच की बढ़िया टच इंफोटेनमेंट स्क्रीन जिसके साथ आप एप्पल कार प्ले व एंड्राइड ऑटो दोनों को कनेक्ट कर सकते हैं। साथ ही इसमें आटोमेटिक ट्रांसमिशन, ऑटो क्लाइमेट कण्ट्रोल, हरमन ऑडियो सिस्टम, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट व और भी बढ़िया बढ़िया फीचर।
कीमत व EMI प्लान
टाटा Tiago EV का बेस मॉडल है XE Medium रेंज जिसकी दिल्ली में ऑन-रोड कीमत है ₹9.29 लाख रुपए। इस गाडी को EMI पर खरीदने के लिए आपको कम से कम ₹1,47,025 रुपए की डाउन पेमेंट भरनी होगी जिसके बाद आपको 9.6% के इंटरेस्ट के आसपास पर लोन मिल जायगा व आपकी EMI शुरू हो जायँगी। इसके बाद आप इस गाडी की सात साल तक की EMI बनवा सकते हैं जो की ₹12,822 रुपए प्रति महीना बनेगी। यह एक काफी शानदार गाडी है आपके दिन प्रतिन के इस्तेमाल के लिए व ये बोहोत किफायती भी साबित हुई है। ये भी पढ़े: Toyota की EV बैटरी टेक्नोलॉजी जो 10 मिनट की चार्जिंग में देगी 1200 KM रेंज