KTPO बेंगलुरू में अक्टूबर 11 से 13 को होगा इंडिया ई-मोबिलिटी शो 2.0

India eMobility Show 2.0

इंडिया ई-मोबिलिटी का दूसरा एडिशन होने जा रहा है इस अक्टूबर 11 से 13 के बेच बेंगलुरु के KTPO सेंटर में। इसका नाम रखा गया है इंडिया ई-मोबिलिटी शो 2.0। इस शो में देश विदेश के जाने माने स्पीकर व कंपनियां आ रही हैं अपने कमाल के इनोवेटिव प्रोडक्ट, नई टेक्नोलॉजी व एक से बढ़ कर एक नए इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ। इस बार ये ई-मोबिलिटी शो काफी बड़ा स्तर पर होगा पिछले वाले के मुकाबले और इसमे काफी बड़ी बड़ी ब्रांड भी आने वाली हैं।

आने वाले हैं बड़े बड़े स्पीकर

India eMobility Show 2.0
India eMobility Show 2.0

इस ई-मोबिलिटी शो में बड़े बड़े इन्फ्लुएंटीएल स्पीकर आने वाले हैं जो भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी ई-मोबिलिटी के बारे में बताने वाले हैं व आगे कैसे देश को इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ आकर्षित और कैसे टेक्नोलॉजी को बदलना है उसके बारे में बताने वाले हैं। अभी का समय इलेक्ट्रिक व्हीकल व ई-मोबिलिटी का है व ये अब जरुरी भी हो गया है परिवरण को देखते हुए।

कुछ बड़े स्पीकर जिनका नाम इसमें कन्फर्म हो चूका है वो हैं – एंग्लियन ओमेगा ग्रुप और ओमेगा सेकी मोबिलिटी के अध्यक्ष उदय नारंग , विवेक कुमार देवांगन, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, आरईसी लिमिटेड , शशांक जयसवाल, देश महाप्रबंधक – दक्षिण एशिया यूएनएल ग्लोबल , अभिजीत सिन्हा, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और एनएचईवी, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के राष्ट्रीय कार्यक्रम निदेशक , सिद्धार्थ गोयल, वरिष्ठ नीति सलाहकार (ऊर्जा), इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट, गौरव चौधरी, सहायक उपाध्यक्ष सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड , मनीष राज सिंघानिया, अध्यक्ष फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन इंडिया , अमित दास, सीईओ, इलेक्ट्रिक-वन , हिमानी जैन, वरिष्ठ कार्यक्रम प्रमुख, ऊर्जा, पर्यावरण और जल परिषद (सीईईडब्ल्यू), योगेश उम्बारकर, उपाध्यक्ष ईट्रॉन टेक्नोलॉजीज , पंकज महाजन, उपाध्यक्ष, ऑटोमोटिव, परिवहन, औद्योगिक और बुनियादी ढांचा।

आ रही हैं सभी बड़ी कम्पनियाँ

बड़े बड़े स्पीकर के साथ इस इंडिया ई-मोबिलिटी शो 2.0 में बड़ी बड़ी इलेक्ट्रिक कंपनियां भी आ रही हैं जो इसमें और भी ज्यादा उक्सुकता दाल देगी। #IES23 के अक्टूबर संस्करण में प्रदर्शनी एक और मुख्य आकर्षण होगी जिसमें कई बड़ी कंपनियां अपने नए प्रोजेक्ट, टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक व्हीकल व अन्य टेक को दिखने जा रही हैं। ये कुछ बड़ी कंपनियां आ रही है ई-मोबिलिटी शो 2.0 में –

  • VK ELECTRONICS & CO
  • SEARCE
  • BELECTRIQ
  • GREENFUEL ENERGY 
  • MARPOSS
  • EAPTA
  • AMOMOBILITY
  • SCIEMETRIC TECHNOLOGIES INDIA PVT. LTD.
  • REVFIN
  • VECTOR
  • INTERNATIONAL CENTER FOR AUTOMOTIVE TECHNOLOGY (ICAT)
  • JYOTI SOLUTIONSWORKS PRIVATE LIMITED
  • SOLTERRA

क्या होगा भविष्य का प्लान

ई-मोबिलिटी शो का मकसद है भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रति जागरूकता फैलाना व इसको लोगों तक पोहोचाना। इलेक्ट्रिक व्हीकल के इस्तेमाल से प्रकर्ति को फायदा पोहोंच सकता है और इसी लिए अब सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों संग भारत सरकार भी इसको बढ़ावा दे रही है। यह शो आने वाले समय में अलग अलग शहरों में होगा व इस बार बेंगलुरु को चुना गया है क्यूंकि इस शहर में सबसे ज्यादा व्यापर का आकर्षण है। इस बार 5000+ से अधिक लोगों के आने की आशंका है।

शो की तारीख व समय

यह इंडिया ई-मोबिलिटी 20 शो आने वाली 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2023 तक चलेगा जो की KTPO सेण्टर बेंगलुरु में होने जा रहा है। इस शो में मोबिलिटी चैन के सभी बड़े अधिकारी आने वाले हैं जो अपने अपने इनोवेटिव टेक्नोलॉजी व प्रोडक्ट और इलेक्ट्रिक व्हीकल को दिखाने जा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है इस शो में 5000 से अधुक लोग आने वाले हैं व ये पिछली बार हुए ई-मोबिलिटी शो का रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। ये भी पढ़े: Toyota की EV बैटरी टेक्नोलॉजी जो 10 मिनट की चार्जिंग में देगी 1200 KM रेंज