आज के समय में देश में सब इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना पसंद कर रहे हैं पेट्रोल के मुकाबले। इसका कारण ये है की अब जो ई-स्कूटर मार्किट में मौजूद हैं उनमे एक से बढ़ कर एक फीचर तो आते ही है साथ इनमे आ जाती है कमाल की परफॉरमेंस जिसके चलते अब लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ काफी ज्यादा प्रभावित हो गए हैं। हालही में Piaggio ने अपना नया स्कूटर लांच किया जिसका नाम है 1+। यह स्कूटर बढ़िया फीचर व रेंज के साथ कम कीमत पर आता है। आइये जानते हैं इसके बारे में पूरी बात व इसकी कीमत।
Piaggio की पैरेंट कंपनी Vespa है जो इसे एक किफायती व स्ट्रांग स्कूटर बनती है बढ़िया टेक्नोलॉजी के साथ। इस स्कूटर की ख़ास बात है की इसमें स्मूथ चेसी, कमाल का डिज़ाइन व बढ़िया हैंडलिंग के साथ आता है। इस स्कूटर में कंपनी ने काफी बढ़िया क्वालिटी के मटेरियल का इस्तेमाल किया है व इसका डिज़ाइन आपको एक स्टाइलिश लुक देगा। इसमें कंपनी ने अब बैटरी को और भी ज्यादा इम्प्रूव किया है जिसके चलते अब ये ज्यादा रेंज व फ़ास्ट चार्जिंग देता है।
मिलती है कमाल की परफॉरमेंस व रेंज

इस स्कूटर में आपको 2.3 kWh रिमूवेबल लिटियम-आयन बैटरी मिलती है व 1.2 kWh की पावरफुल मोटर जो 125 NM का टार्क निकालती है। इस स्कूटर में आपको अलग अलग राइडिंग मोड देखने को मिलते हैं जिसमे हैं स्पोर्ट्स व इको। स्कूटर स्पोर्ट्स मोड पर देता है 68 किलोमीटर की रेंज वहीं इको मोड पर ये 100 किलोमीटर से अधिक रेंज निकालने में सक्षम है। यह रेंज आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए एकदम बढ़िया है।
आते हैं सभी आधुनिक फीचर
Piaggio 1+ इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं। इसमें आपको मिलती हैं सभी LED लाइट, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल टचस्क्रीन, USB चार्जर, अल्लोव व्हील व डिस्क ब्रेक जैसे सभी फीचर। ये स्कूटर छे रंगों में उपलब्ध है फ्लेम मिक्स, फॉरएवर वाइट, सनशाइन मिक्स, फॉरएवर ग्रे, आर्कटिक मिक्स व फॉरएवर ब्लैक। Piaggio 1+ एक बोहोत स्ट्रांग, काम वजन वाला शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे आप बेजिझक खरीद सकते हैं।
कीमत व EMI प्लान
अब बात करते हैं Piaggio 1+ ई-स्कूटर की कीमत के बारे में। यह स्कूटर आपको एक लाख से 1.5 लाख रुपए की कीमत में मिल जायगा। आप इसे EMI पर भी खरीद पायंगे केवल ₹15000 की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹2890 रुपए की EMI भरनी होगी प्रतिमाहिने। यह एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर साबित हुआ है व आप इसे आज ही बुक कर सकते हैं कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से। ये भी पढ़े: Tata Harrier EV में मिलेगी कमाल की पावर: देखिए सारे फोटो