Toyota की EV बैटरी टेक्नोलॉजी जो 10 मिनट की चार्जिंग में देगी 1200 KM रेंज

पूरी दुनिया में अब लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ आकर्षित हैं व अब इन्हे खरीदना पसंद करते हैं। सभी ऑटोमोबाइल कम्पनिया एक से बढ़ कर एक नए इलेक्ट्रिक वाहन लांच कर रही है व कोई न कोई नई टेक्नोलॉजी आ रही है जो इलेक्ट्रिक व्हीकल को और भी ज्यादा एफ्फिसिएंट व फ़ास्ट बना सके। हालही में जापानी कंपनी टोयोटा ने कहा की वे जल्द ही सॉलिड-स्टेट टेक्नोलॉजी वाली बैटरी ला रहे हैं जो केवल 10 मिनट में चार्ज होकर 1200 KM तक की रेंज निकालने में सक्षम होगी।

आने वाला समय इलेक्ट्रिक व्हीकल का ही है व ICE को अब अलविदा कहने का समय आने वाला है। 2030 तक लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक हो जायगी व ICE की मैन्युफैक्चरिंग पूरी तरह से बंद होने की सम्भावना है। ऐसे में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, फ़ास्ट चार्जर टेक्नोलॉजी, पावरफुल बैटरी व मोटर की तकनीक को बड़ी व छोटी सभी कंपनी आसान बनाने में जुटी हुई हैं और अब जापान की मशहूर कंपनी टोयोटा ने ये कहा दिया है की वे जल्द ही सॉलिड-स्टेट टेक्नोलॉजी ले आयंगे जो EV दुनिया को बिलकुल आसान बना देगा।

होगा कम वजन, छोटे आकार व कम कीमत

Toyota Solid-State Batteries
Toyota Solid-State Batteries

जापानी कंपनी ने कल कहा की वे इस सॉलिड-स्टेट बैटरी टेक्नोलॉजी को बिलकुल सिंपल प्रोडक्शन के साथ ला रहे हैं। कंपनी का दावा है की ये कम वजन, छोटे आकार व कम कीमत के साथ आएगा जो एक EV के लिए काफी बढ़िया बात होने वाली है। सॉलिड-स्टेट बैटरी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल की डेवलपमेंट व मैन्युफैक्चरिंग के लिए अगला पड़ाव होने वाला है व अब ये लिथियम-आयन सेल की जंघा ले सकता है। लेकिन इतना बढ़िया होने के कारण ये थोड़ा महंगा होगा व इसकी मैन्युफैक्चरिंग भी काफी मुश्किल होने वाली है।

टोयोटा जल्द कर देगी इसे लांच

काफी साड़ी स्टार्टअप कम्पनिया जैसे Solid Power, QuantumScape, Factorial, और StoreDot ने भी सॉलिड स्टेट बैटरी टेक्नोलॉजी पर बढ़िया काम किया लेकिन आज तक इनके प्रोडक्ट को किसी भी EV में लगा नहीं देखा गया है। लेकिन अब टोयोटा ने दावा किया है की वे सॉलिड-स्टेट को काफी आसान तरीके से बना देंगे व ये लिथियम-आयन से भी आसान होगा।

जापानी कंपनी ने ये भी दावा किया की वे ओर भी एडवांस सॉलिड-स्टेट बैटरी वनाने वाले हैं जो 1448 किलोमीटर की रेंज देना में सक्षम होगी। लेकिन इसको कंपनी 2028 से बाद मार्किट में लाएगी सभी टेस्ट व इंजीनियरिंग होने के बाद। आगे आना वाला समय सॉलिड-स्टेट बैटरी को ही है व ये लिथियम-आयन सेल की जंघा पूरी तरह से ले सकते हैं। ये भी पढ़े: Kia भारत में जल्द लांच करने जा रहा है ये लक्ज़री इलेक्ट्रिक गाडी