Ola S1 Pro की बैटरी बदलवाने में आता है इतना ज्यादा खर्चा

Ola S1 Pro की सर्विस व बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट

ओला भारत का सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन बेचने वाला ब्रांड है जिसके स्कूटर लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। ओला के अभी चार प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में मौजूद हैं S1X, S1X प्लस, S1 एयर व S1 प्रो। इन सभी स्कूटर में सबसे ज्यादा पावरफुल व शानदार S1 प्रो है जिसमे आपको 195 किलोमीटर की रेंज के साथ साथ 120 किलोमीटर की रेंज भी मिल जाती है। इस स्कूटर के बारे में पूरा देश जानता है व इसकी हर महीने 20000 से ज्यादा यूनिट बिकती हैं। कंपनी ने इस स्कूटर में सभी फीचर दिए हैं जो आपके सफर को शानदार बना देते हैं।

ओला S1 Pro है देश का सबसे फ़ास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola S1 Pro Electric Scooter
Ola S1 Pro Electric Scooter

इस नए जनरेशन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल BLDC मोटर व एक 4kW की लिथियम-आयन बैटरी। इस बैटरी व मोटर की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर निकालता है 11kW की पावर व 195 किलोमीटर की बढ़िया रियल रेंज। केवल इतना ही नहीं कंपनी इस स्कूटर के साथ आपको देती है फ़ास्ट चार्जर जो स्कूटर को केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। S1 प्रो की 11kW पावर से ये स्कूटर 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भाग सकता है व इसमें आपको जीरो से 40 की स्पीड पकड़ने में मात्र 2.4 सेकंड लगते हैं जो की इस स्कूटर को देश का सबसे फ़ास्ट स्कूटर बनाता है।

S1 Pro में मिलते हैं सबसे ज्यादा फीचर

नए जनरेशन 2 ओला S1 प्रो में आपको काफी अच्छे फीचर मिल जाते हैं जिनसे ये स्कूटर एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर बनता है। कंपनी ने इसके नए मॉडल यानी जनरेशन 2 में काफी सारे बदलाव किये हैं जिनके बाद इसका वजन 6 किलो तक घट गया है। वजन कम होने से स्कूटर की रेंज व परफॉरमेंस दोनों में फ़र्क़ पड़ा व अब ये इलेक्ट्रिक स्कूटर और भी ज्यादा स्मूथ व फ़ास्ट बन गया है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 7 इंच की TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है जिसके साथ आप अपना मोबाइल फ़ोन कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें आपको ब्लूटूथ, WiFi, eSIM जैसे सभी कनेक्टिविटी फीचर मिलते हैं व साथ ही इसमें म्यूजिक प्लेयर के साथ बढ़िया ड्यूल स्पीकर भी आ जाते हैं। स्कूटर में आपको एलाय व्हील, ट्यूबलेस टायर, डिस्क ब्रेक व काफी सारे सेफ्टी फीचर और तीन राइडिंग मोड भी दिए जाते हैं जो आपकी जरुरत या मूड के हिसाब से आप बदल सकते हैं। यह देश का सबसे शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आप आज ही खरीस सकते हैं।

कितने की है Ola S1 Pro की बैटरी?

Ola S1 Pro Battery
Ola S1 Pro Battery

Ola S1 Pro जनरेशन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है NMC बेस्ड लिथियम-आयन बैटरी मिलती है जो की LG Chem एक कोरियाई कंपनी द्वारा बनाई जाती है। इस 4kW वाली बैटरी में 224 सेल होते हैं व बैटरी चउरवे आकार की होती है IP67 वाटर प्रूफ के साथ। कंपनी इस बैटरी की 3 साल की वारंटी देती है। अगर इन 3 सालों में इस बैटरी में कोई भी दिक्कत आती है तो कंपनी उसे फ्री में ठीक करके देगी। आप कंपनी के एक्सटेंडेर पैकेज को लेकर इस बैटरी की वारंटी 2 साल और बढ़वा सकते हैं जिसके बाद ये 5 साल की वारंटी में आ जायगी।

कंपनी का कहना है की ओला की बैटरी को 7 सालों तक कोई भी दिक्कत नहीं आएगी अगर आप इसे 20% से कम चार्जिंग पर नहीं चलते व इसे एक बार में ही पूरा चार्ज करते हैं तो। कम बैटरी परसेंट पर स्कूटर को चलने से इसकी बैटरी हेल्थ कम हो जाती है व आपको इसे फिर बदलवाना होगा। आज के समय में ओला S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर का बैटरी रिप्लेसमेंट मडेगा ₹87,298 रुपए में जो की काफी बड़ा अमाउंट है। लेकिन कंपनी का कहना है की जैसे जैसे बैटरी मैन्युफैक्चरिंग व डिज़ाइन बदलेगी तो इसकी कीमत के कम होने की उम्मीद है आने वाले कुछ सालों में।

यह भी देखिए: Ola का इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹2000 की EMI पर