120km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा मात्र ₹1,900 की EMI पर

PURE EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज हर प्रकार के बजट के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे आपको अच्छे फीचर व बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिलेगी। ई-स्कूटर पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा किफायती होते हैं व इन्हे चलने की कॉस्ट काफी कम आती है। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है PURE EV ETrance Neo। ये स्कूटर कम कीमत में बढ़िया परफॉरमेंस निकालता है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सभी खूबियां व कीमत के बारे में।

देता है कमाल की परफॉरमेंस व रेंज

PURE EV ETrance Neo
PURE EV ETrance Neo

PURE EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में उपलब्ध है जिसमे आपको 6 प्रकार के रंग के ऑप्शन मिल जाते हैं। इस स्कूटर में 2.5kWH की लिथियम-आयन बैटरी के साथ 1500w पावर वाली मोटर भी मिलती है जो इसे एक बढ़िया परफॉरमेंस देने में मदत करती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड के साथ 120 किलोमीटर की रेंज भी मिलती है। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर के साथ आपको फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो इसे जीरो से 100% केवल 5 घंटों में चार्ज कर देता है।

बैटरी2.5kWH की लिथियम-आयन
पावर1500w
रेंज120 किलोमीटर
टॉप स्पीड60km/h
कीमत₹81,959

मिलते हैं सभी आधुनिक फीचर

Pure EV का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 150 किलोग्राम तक का वजन उठा सकता है व इसमें काफी बढ़िया बूट स्पेस भी मिल जाता है। इसके साथ आपको काफी बढ़िया फीचर भी मिलते हैं जो इसे एक आधुनिक स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है एक 4 इंच की LCD डिस्प्ले, regenerative ब्रेकिंग, LED लाइट, रिमोट लॉक व अनलॉक और एंटी-थेफ़्ट अलार्म जैसे सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर। ये एक बढ़िया किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए काफी बढ़िया रहने वाला है।

कीमत व EMI प्लान

PURE EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में उपलब्ध है जिसकी कीमत शुरू होती है ₹81,959 रुपए एक्स-शोरूम से। ये एक बढ़िया कीमत है इतनी परफॉरमेंस व रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। इस स्कूटर को आप EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹4,097 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹1,947 रुपए की किश्त देने होगी प्रतिमाहिने अगले 60 महीनो तक। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे आप आज ही खरीद सकते हैं कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर।

यह भी देखिए: Ola Roadster इलेक्ट्रिक बाइक लांच होगी ₹2 लाख की कीमत पर – जानिये पूरी डिटेल