Ola का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X व S1X प्लस
आज भारत में ओला इलेक्ट्रिक सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन ब्रांड बन गया है जिसके इलेक्ट्रिक स्कूटर देश में सबसे ज्यादा बिकते हैं। कुछ समय पहला कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया जो ब्रांड के एंट्री लेवल प्रेडक्ट बने इनमे S1X व S1X प्लस शामिल हैं। इन्ही के साथ कंपनी ने अपनी आने वाली चार नई इलेक्ट्रिक बाइक भी दिखाई जो काफी शानदार डिज़ाइन व लुक के साथ मिली। कंपनी का अब सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है S1X जो की आपको ₹89,999 रुपए की शुरुवाती कीमत पर मिलेगा।
इस नए S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 2kW व 3kW बैटरी का ऑप्शन मिलता है व S1X प्लस में 4kW। ये एक शानदार फीचर व डिज़ाइन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसके लांच होते ही मार्किट में इसकी डिमांड बढ़ गई और कंपनी के पास हज़ारों में बुकिंग आगई। कंपनी इस स्कूटर की दो महीने के अंदर डिलीवरी शुरू कर देगी व ये आपको बोहोत जल्द रोड पर दिखना शुरू हो जायगा। कंपनी ने इस स्कूटर की टॉप स्पीड व चार्जिंग टाइम बोहोत बढ़िया दिया है जो इसे एक प्रीमियम स्कूटर बनाता है।
परफॉरमेंस व रेंज

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस मॉडल में आपको मिलती है 2kW लिथियम-आयन बैटरी पैक जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देता है 91 किलोमीटर की बढ़िया रेंज व 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड ये एक शानदार टॉप स्पीड व रेंज है जो इसे एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है। इस स्कूटर का चार्जिंग टाइम भी कम है इस बजट के दूसरे स्कूटर के मुकाबले। अगर आप भी अपने दिन प्रतिदिन के कामों के लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
Ola S1X के दूसरे मॉडल यानी 3kW में आपको मिलेगी 151 किलोमीटर तक की रेंज व 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। इस मॉडल में आपको परफॉर्माने के आलावा फीचर भी ज्यादा बढ़िया मिलते हैं जो इसे एक दमदार स्कूटर बनाते हैं। अगर बात करे S1X प्लस की तो उसमे भी 151 किलोमीटर की ही रेंज मिलती है लेकिन इसमें आपको ज्यादा फीचर व टॉप स्पीड देखने को मिलेगी।
कीमत व EMI प्लान
Ola के इन नए स्कूटरों की कीमत शुरू होती है ₹89,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से और जाती है ₹1,09,999 रुपए तक। ये एक बढ़िया कीमत मानी गई है इस प्रकार के आधुनिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹8000 रुपए की शुरुवाती डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹2000 रुपए महीना किश्त देनी होगी। ये एक बढ़िया ऑप्शन है अगर आप एक आधुनिक स्कूटर चाहते हैं तो जो कम बजट में हर तरह से संतुष्टि दे।
यह भी देखिए: नई Ola Adventure इलेक्ट्रिक बाइक हैं सबसे पावरफुल, जानिये कीमत