Vida V1 Pro सबसे ज्यादा फीचर के साथ खरीदें केवल ₹3,300 में

Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर है सबसे खास

भारत में आज एक से बढ़ कर एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर आगए हैं जिनमे न केवल बढ़िया परफॉरमेंस मिलती है बल्कि एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर भी मिलेंगे। आज लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसलिए पसंद करते हैं क्यूंकि ये पेट्रोल के मुकाबले बोहोत किफायती कीमत पर चलते हैं। भारत के सबसे पावरफुल व आधुनिक ई-स्कूटर में से एक है Vida V1 Pro। ये स्कूटर दो बैटरी के साथ आता है जो रिमूवेबल भी हैं। आइये जानते हैं V1 Pro की खास बातें व क्या रहने वाली है इसकी कीमत।

आती है दमदार परफॉरमेंस व रेंज

Hero Vida V1
Hero Vida V1

Hero Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको केवल एक वैरिएंट में मिलता है जिसके कुल 5 कलर ऑप्शन आते हैं। इस स्कूटर में आपको 3900w पावर की मोटर के साथ 3.94kWh लिथियम-आयन बैटरी भी मिलती है। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 165 किलोमीटर की रेंज दे देता है। इसका दूसरा बैटरी ऑप्शन 3.44kWh लिथियम-आयन 142 किलोमीटर तक जाता है। V1 Pro अपनी पावरफुल बैटरी के साथ 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाता है व अक्सेलरेशन की बात करे तो ये जीरो से 40 की स्पीड केवल 3.2 सेकंड में पकड़ लेगा। केवल इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फ़ास्ट चार्जर भी दिया जाता है जो इसे केवल 5 घंटों में 80% तक चार्ज कर देता है।

बैटरी3.94kWh लिथियम-आयन
रेंज142-165km
मोटर3900w
टॉप स्पीड80km/h
0-40 km/h3.2 सेकंड
कीमत₹1,41,746 – ₹1,59,000

Vida V1 Pro में मिलेंगे सभी आधुनिक फीचर

अगर बात करे हीरो Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर की तो इसमें आपको एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलेंगे जो इसे एक प्रीमियम स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है 7-इंच की TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, चार राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, कीलेस कण्ट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, जीपीएस, geo-फेसिंग, OTA व और भी काफी सारे फीचर जो इसे आधुनिक बनाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको रिमूवेबल बैटरी का ऑप्शन भी मिल जाता है जो आपकी चार्जिंग को आसान बना देता है व इसमें ड्यूल बैटरी मिलती है जो आपको ज्यादा रेंज व आपकी चार्जिंग प्रोसेस को आसान करती है।

Hero Vida V1
Hero Vida V1

Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलते हैं व पीछे के टायर में सिंगल शॉक अब्सॉरबेर। इसमें आपको एलाय व्हील के साथ सिंगल डिस्क ब्रेक व ट्यूबलेस टायर मिल जाता है। इसमें कंपनी ने 26 लीटर का बूट स्पेस दिया है जो आपके काफी सारे सामान को लोड कर सकता है। अभी इस स्कूटर का मुकाबला Ather 450X, Revolt RV 400, TVS iQube, Bajaj Chetak, और Ola S1 Pro के साथ है।

कीमत व EMI प्लान

हीरो Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको मिलेगा ₹1,41,746 रुपए से लेकर ₹1,59,000 तक की एक्स-शोरूम कीमत पर जो की एक बढ़िया कीमत मानी गई है। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹10,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹3,294 रुपए की किष्त देनी होगी प्रतिमहिना अगले 60 महीनो तक। आप अपने लोन का समय कम भी करवा सकते हैं थोड़ी ज्यादा डाउन पेमेंट भर कर। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको हर प्रकार से संतुस्ट करेगा।

यह भी देखिए: Ola S1 Pro की बैटरी बदलवाने में आता है इतना ज्यादा खर्चा